शिक्षा विभाग में गोलमाल कर नौकरी पाने वाले,  दो सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया

शिक्षा विभाग में गोलमाल कर नौकरी पाने वाले,  दो सहायक अध्यापकों को बर्खास्त कर दिया गया

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में गोलमाल कर नौकरी पाने वाले दो सहायक अध्यापकों Techers को बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें एक कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya टेंगरिया राजा में प्रधानाध्यापक Headmaster पद पर कार्यरत था और दूसरा सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में सहायक अध्यापक था.बीएसए BSA डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि शिकायत के आधार पर हुई जांच में गलत तरीके से नौकरी हासिल करने की पुष्टि हुई. इसके आधार पर दोनों की सेवा समाप्त कर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही इनके स्तर से आहरित वेतन की रिकवरी कराई जाएगी।

1667779005352

बीएसए BSA कार्यालय के अनुसार कुदरहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya टेंगरिया राजा में प्रधानाध्यापक Headmaster पद पर हरीश चौधरी की नियुक्ति सहायक अध्यापक के तौर पर 1994 में प्रथम नियुक्ति मऊ जनपद में हुई थी.

1999 में अंतरजनपदीय स्थानांतरण में बस्ती जनपद में तैनाती मिली थी. उनके खिलाफ हुई शिकायत की जांच में पता चला कि हरीश चौधरी ने इंटरमीडिएट और बीटीसी btc के फर्जी अंकपत्र लगाकर नौकरी job’s हासिल कर ली थी. अभिलेख में संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद क्षेत्र के सिंहापार का पता दर्ज है. नौकरी हासिल करने के 26 साल बाद फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई.बीएसए BSA कार्यालय के अनुसार सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में सहायक अध्यापक Assistant teacher के पद पर कार्यरत अवधेश कुमार की नियुक्ति 2016 में हुई थी. अवधेश कुमार के खिलाफ हुई शिकायत की जांच में सामने आया कि उसने विभिन्न बोर्ड की एक ही सत्र में विभिन्न डिग्रियां हासिल की गई हैं.कुदरहा के प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya टेंगरिया राजा में प्रधानाध्यापक पद पर हरीश चौधरी और सल्टौआ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय तुरकौलिया में सहायक अध्यापक Assistant teacher के अवधेश कुमार के खिलाफ हुई शिकायत की जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया. जांच आख्या के आधार पर दोनों को बर्खास्त कर दिया गया है. संबंधित बीईओ BIO को मुकदमा दर्ज कर वेतन रिकवरी का आदेश दिया गया है.

 

– डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति, बीएसए BSA बस्ती

Leave a Comment

WhatsApp Group Join