Share market news hindi: IPO हो तो ऐसा! 32% पर लिस्ट हुई यह कंपनी, निवेशकों को एक शेयर 188 रुपये का फायदा

Share market news hindi: IPO हो तो ऐसा! 32% पर लिस्ट हुई यह कंपनी, निवेशकों को एक शेयर 188 रुपये का फायदा

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टॉक मार्केट में Kaynes Technologies की धामाकेदार शुरुआत हुई है। Kaynes Technologies मंगलवार को बीएसई में 32.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 775 रुपये पर लिस्ट list हुई। यानी जिस किसी निवेशक investor  को कंपनी के शेयर अलॉट हुए होंगे वह शुरुआती चरण में ही 188 रुपये मुनाफा बना लिया होगा। बता दें, 21 नवंबर 2022 कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में 230 के प्रीमियम premium पर उपलब्ध हुए थे। तभी धमाकेदार dhamakedar लिस्टिंग की उम्मीद बंध गई थी।

Screenshot 20221121 140952

 

What was the situation in the pre-opening session

प्री-ओपनिंग सेशन pre opening session में भी कंपनी के शेयर share अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। सुबह 9.13 मिनट पर Kaynes Technologies के शेयर 14.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ 675 रुपये पर ट्रेड कर रहा थे। बाद में यही बढ़त 9.40 बजे तक 28 प्रतिशत की हो गई थी। बता दें, कंपनी company के आईपीओ ipo को शानदार रिस्पॉस मिला था

 

आईपीओ डीटेल्स – (IPO Details)

 

Kaynes टेक्वनोलॉजी technology  का आईपीओ 10 नवंबर को ओपन हुआ था और 14 नवंबर 2022 को बंद हुआ था। आईपीओ ipo को 34. 16 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया था। क्लालिफाइड इंस्टीट्यूशनल qualified institute  बॉयर्स के रिजर्व reserve सेक्शन में 98.47 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई थी। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स सेक्शन में 23.07 गुना बोलियां प्राप्त हुई थी। रिटले सेक्शन के लिए रिजर्व सेक्शन में 4.10 गुना अधिक बोलियां प्राप्त हुई थी। कंपनी company के शेयरों का अलॉटमेंट 18 नवंबर 2022 को हुआ था। बता दें, कंपनी ने आईपीओ ipo का प्राइस बैंड 559 रुपये से 587 रुपये तय किया था।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join