स्कूल में अध्यापक न पहुंचने पर सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार – कमिश्नर

स्कूल में अध्यापक न पहुंचने पर सम्बन्धित खंड शिक्षा अधिकारी होंगे जिम्मेदार – कमिश्नर

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुरादाबाद: मुरादाबाद मंडल के मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार Saturday को मंडल के परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में कक्षा Class 1 से कक्षा 5 तक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की भाषा एवं गणित की परीक्षा कराये जाने हेतु समीक्षा बैठक meeting सम्पन्न हुई।कमिश्नर ने दो टूक कहा कि विद्यालय Vidyalaya में अध्यापक न पहुंचने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी BIO जिम्मेदार होंगे व संबंधित कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।

Screenshot 20221031 171219 1

बैठक meeting में कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने आगे कहा कि भाषा एवं गणित की परीक्षा 10 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे के मध्य आयोजित करायी जाए। सभी छात्र-छात्राओं की परीक्षा Exam तिथि को उपस्थिति शत-प्रतिशत सनिश्चित की जाए, सभी विद्यालयों vidyalaya में परीक्षा से पर्व साफ-सफाई तथा सीटिंग प्लान की व्यवस्था कर ली जाए। छात्र-छात्राओं के नामांकन एवं आवश्यकतानुसार अध्यापकों की ड्यूटी Duty खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा कराये जाने हेतु प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी BIO अपने-अपने विकास क्षेत्र के अध्यापकों शिक्षा मित्रों की न्याय पंचायत को बदलते हुए प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya में आवश्यकतानुसार अध्यापकों की ड्यूटी Duty लगायें परन्तु इस बात का ध्यान रखा जाये कि परस्पर न्याय पंचायत के विद्यालयों vidyalaya में ड्यूटी न लगायी जाये और विशेष ध्यान रखा जाये ।

 

कि महिला अध्यापिकाओं के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए उनको अपनी न्याय-पंचायत से अत्यधिक दूर की न्याय पंचायत के विद्यालय में ड्यूटी न लगायी जाये।मंडलायुक्त ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय Vidyalaya में एक केन्द्र व्यवस्थापक उसी विद्यालय का रहेगा जो सीटिंग प्लान एवं व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करेगा। सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी BIO कुछ अध्यापकों techers को रिजर्व में रखेंगे। अध्यापकों की ड्यूटी के संबंध में उनको 2 दिन पूर्व ही सूचित कर दिया जाये। परीक्षा शुचितापूर्व एवं नकलविहीन कराये जाने का दायित्व खण्ड शिक्षा अधिकारी BIO का होगा। जनपदों में पर्यवेक्षक के रूप में अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगाये जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर आंगनवाड़ी को उनके कार्यक्षेत्र के विद्यालय में लगाया जा सकता है। विकास खण्ड स्तरीय अधिकारी कर्मचारी अपने क्षेत्र के 20-25 विद्यालयों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में लगाये जाये।

समस्त बीडीओ BDO संबंधित विकास खण्ड के व समस्त उप जिलाधिकारी संबंधित तहसील के मजिस्ट्रेट होंगेबैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, उपायुक्त मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वादश मण्डल, मुरादाबाद तथा मण्डल के समस्त प्राचार्य डायट, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला विकास अधिकारी जनपद सम्भल उपस्थित रहें।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join