Primary ka master:- सरकारी स्कूलों में बच्चों को लगा डीपीटी-टीडी(DPT-TD) का टीका

Primary ka master:- सरकारी स्कूलों में बच्चों को लगा डीपीटी-टीडी(DPT-TD) का टीका

Primary ka master राष्ट्रीय नियमित टीकाकरण के तहत जनपद में सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20220918 053231

इसके अंतर्गत इसके अंतर्गत 5 साल से 15 साल के बच्चे को डीपीटी टीकाकरण किया जाएगाराष्ट्रीय नियमित टीकाकरण के तहत जनपद में सोमवार से विशेष टीकाकरण अभियान vaccination campaign की शुरुआत की गई। इसके तहत पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को डीपीटी और टीडी (DPT and TD) टीके लगाए जा रहे हैं। पहले दिन 50 से अधिक सरकारी स्कूलों में बच्चों को डीपीटी और टीडी का टीका लगाया गया।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान में पांच वर्ष से अधिक व 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्कूल में शिविर लगाकर डिप्थीरिया-पर्ट्यूसिस-टिटनेस (डीपीटी) व टिटनेस-डिप्थीरिया (टीडी) के टीके लगाए जा रहे हैं। एएनएम और आशा कार्यकर्ता शिविर लगाकर टीकाकरण कर रही हैं। टीकाकरण प्रभारी डॉ. एके पांडे ने बताया कि स्कूलों में यह अभियान सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बुधवार और शनिवार को आयोजित नियमित टीकाकरण दिवस पर पहले से ही बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। यह विशेष अभियान 15 अक्तूबर तक चलाया जाना है।

Read more 

Up Cabinet:- यूपी कैबिनेट की अहम बैठक आज

अध्यापक और छात्रा के शव पेड़ पर लटके मिले, घर से थे फरार

शिक्षक की पिटाई से घायल छात्र की सैफई में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाबू घूस लेते गिरफ्तार, प्रमोशन की फाइल बढ़ाने को 10 हजार रुपये मांगी थी घूस

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join