सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने किया हंगामा, रजिस्टर भी फ़ाड़ दिया,BEO बोली- होगी कार्रवाई

सरकारी स्कूल में ग्रामीणों ने किया हंगामा, रजिस्टर भी फ़ाड़ दिया,BEO बोली- होगी कार्रवाई

औरैया के कंपोजिट स्कूल school में एक ग्रामीण ने सरदार पटेल sardar Patel की तस्वीर फेंक दी। इसके अलावा शिक्षकों teachers की उपस्थिति का रजिस्टर भी फाड़ दिया। स्कूल में जयंती कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई।सोमवार Monday को जिले के अजीतमल क्षेत्र के गांव रुरुआ के कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya में सरदार पटेल sardar Patel की जयंती मनाई जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221031 070251

इस दौरान ग्रामीण ने स्कूल school में घुसकर हंगामा किया। खंड शिक्षा अधिकारी BIO सपना सिंह ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।समय से स्कूल school न आने का आरोपरुरुआ निवासी एक ग्रामीण ने स्कूल में कार्यरत शिक्षामित्र की शिकायत की थी। ग्रामीण ने शिक्षामित्र पर समय से स्कूल न पहुंचने का आरोप लगाया था। सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी BIO सपना सिंह शिकायत की जांच करने पहुंची थीं।
इस दौरान स्कूल में हेडमास्टर Headmaster जितेंद कुमार और सहायक अध्यापक रंजीत कुमार मौके पर मिले। जांच के बाद सपना सिंह वापस लौट गईं।ग्रामीण ने स्कूल school में घुसकर की अभद्रता शिक्षकों teachers के अनुसार बीईओ BIO के जाने के बाद स्कूल में सरदार पटेल sardar Patel की जयंती मनाई जा रही थी। एक टेबल पर सरदार वल्लभ पटेल की तस्वीर रखी थी। इस बीच ग्रामीण स्कूल school में दाखिल हो गया।उसने हेडमास्टर से उपस्थित रजिस्टर मांगा। इस पर हेड मास्टर ने बताया कि बीईओ BIO जांच के लिए आईं थीं। उन्होंने जो भी जानकारी मांगी वह उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। इस पर ग्रामीण गुस्से में आ गया।

उसने सरदार पटेल की तस्वीर फेंक दी। शिक्षकों teachers की उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया। शिक्षकों teachers को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस Police भी मौके पर पहुंच गई।स्कूल में फर्श पर पड़ी सरदार पटेल की तस्वीर।स्कूल में सरदार पटेल की जयंती कार्यक्रम के बाद ग्रामीण ने हंगामा किया।खंड शिक्षा अधिकारी BIO सपना सिंह ने बताया कि में शिकायत की जांच करने गई। आने के बाद स्कूल में हंगामा हुआ। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

CTET 2022: लिंक हुआ एक्टिव, जल्दी करे आवेदन ,CTET DECEMBER 2022

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join