सरकारी स्कूल की कक्षा में घुसा जल निगम का पानी ,खुले आसमान पर पढ़ने को बच्चें मजबूर

सरकारी स्कूल की कक्षा में घुसा जल निगम का पानी ,खुले आसमान पर पढ़ने को बच्चें मजबूर

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

Varanasi! देश भर में सरकार Government का प्रयास सरकारी स्‍कूलों sarkari school की दशा और दिशा को सुधारने का बना होने के बाद भी जिला स्‍तर पर लापरवाही का आलम ऐसा है कि बच्‍चों की स्थिति ही नहीं बल्कि संस्‍थानों के हालात भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला वाराणसी के एक सरकारी स्‍कूल sarkari school का है जहां कक्षा Class में जल निगम का पानी भरा हुआ है तो बच्‍चे क्‍लास से बाहर पढ़ने को विवश हैं।सरकार Government द्वारा बच्चों के शिक्षा को लेकर कई अभियान चलाए जा रहें लेकिन वहीं दूसरी तरफ इन सभी प्रयासों के बावजूद भी छात्र खुले आसमान में पढ़ने को मजबूर हो रहे हैं। कमोवेश यही स्थिति मंडुआडीह क्षेत्र में कंदवा के प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya में इन दिनों Day’s कक्षा चार के बच्चे कक्षा में न पढ़ कर खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं।

Screenshot 20221114 194116

जानकारी information के अनुसार कंदवा के प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya में जल निगम का पानी भर जाने से प्रधानाध्यापक Headmaster कक्ष, बरामदा, कक्षा चार के कक्ष में पानी ही पानी नजर आ रहा है। पिछले एक सप्‍ताह से जल निगम का पानी स्‍कूल school के कमरों में भरा हुआ है।

इस बाबत प्रधानाध्यापक Headmaster प्रज्ञा पाठक pragya Pathak ने बताया कि इस बाबत जल निगम की जेई से लेकर अधिकारियों तक को सूचना दिया गया लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ है। विद्यालय Vidyalaya में कुल 154 बच्चे इस समय पढ़ाई study कर रहे हैं। जल निगम की पानी टंकी से से सटे प्रतिभा सिंह सचिव उर्मिला देवी मेमोरियल सोसायटी के खाली प्लाट में भी पानी भर गया है। जिसकी शिकायत इन्होंने जलनिगम की जेई मनीषा मौर्या से की लेकिन जेई ने कहा कि कार्यालय में शिकायत करिए अन्यथा चक्कर लगाते रह जायेगी कुछ नही होगा। ऐसे में विद्यालय Vidyalaya में पानी भरा होने की वजह से बच्‍चे कक्षा Class से बाहर पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं पानी भरा होने से मच्‍छर भी पनप रहे हैं जिससे बच्‍चों और अध्‍यापकों के बीमार होने की भी संभावना बढ़ गई है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join