Gold silver price today : सोना फिर हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव, अपने शहर की भाव

Gold silver price today : सोना फिर हुआ सस्ता, जानें आज क्या है 10 ग्राम सोने का भाव, अपने शहर की भाव

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यदि आप सोना या चांदी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए यह खुशी की खबर है ।अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 50,530 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने के दाम 53,060 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.

Screenshot 20221011 155324

सोने के दाम घटे ( gold Price Today)

राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी शुक्रवार को (22K Gold) 22 कैरेट सोना 50,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, जबकि (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 53,270 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. यानी सोने के दाम में कमी देखने को मिली है

चांदी के दाम भी घटे

(Silver prices also decreased)

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो जो चांदी भोपाल के सराफा बाजार में शुक्रवार को 72,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, जबकि आज 72,500 के दाम पर बिकेगी.

कैसे पहचाने सोने की शुद्धता

(International Organization for Standardization)

 

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

 (Know the difference between 22 and 24 carat gold)

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

Leave a Comment

WhatsApp Group Join