प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों का रोका गया वेतन, स्पष्टीकरण मांगा गया, पढ़िए विस्तृत जानकारी

प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों का रोका गया वेतन, स्पष्टीकरण मांगा गया, पढ़िए विस्तृत जानकारी

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Gazipur: परिषदीय विद्यालयों vidyalaya में शिक्षा सुधार को लेकर बीएसए BSA हेमंत राव की अध्यक्षता में ब्लाकवार निरीक्षण जारी है। बुधवार को ब्लाकों में बीईओ BIO ने विद्यालयों vidyalaya में पहुंचकर व्यवस्थाओं सहित शिक्षकों teachers की उपस्थिती रजिस्टर की जांच की।इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों teachers का वेतन Vetan रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA हेमंत राव सैदपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya चकवार सैदपुर का निरीक्षण किया।

Screenshot 20221127 052911

इस दौरान विद्यालय में नामांकित 61 छात्रों के सापेक्ष 48 छात्र उपस्थित पाये गए। सहायक अध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव बिना सूचना के हीं 31 सितंबर से अनुपस्थित मिली। प्रधानाध्यापक रमाकान्त यादव, सहायक अध्यापक गौरव बर्नवाल व शिक्षामित्र उपस्थित रहे। बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापक Headmaster से छात्रों की उपस्थिती कम होने पर फटकार लगाते हुए सहायक अध्यापक के अनुपस्थिती का कारण जाना।

 

प्रधानाध्यापक Headmaster ने बताया कि किसी न किसी कारण से अनुपस्थित रहती हे। वहीं विद्यालय के पठन पाठन में रूची नहीं लेती है। जिसके बीएसए BSA ने वेतन Vetan रोकने का निर्देश जारी करते हुए शैक्षणिक कार्यों में रूचि न लिए जाने और लगातर अनुपस्थित रहने के कारणसेवा समाप्ति किए जाने के लिए नोटिस जारी कर दिया।

वहीं सैदपुर बीईओ BIO की संभावित संलिप्तता के दृष्टिगत रखते हुए स्पष्टीकरण मांगा। स्पष्टीकरण का सहीं जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya ईशोपुर पर पहुंचे। यहां नामांकित 125 छात्र छात्राओं के सापेक्ष 79 छात्र छात्राएं उपस्थित मिले। वहीं प्रधानाध्यापक हरिकेश यादव चिकित्सकीय अवकाश पर थे।

 

शिक्षा मित्र वन्दना सिंह व सुमन एक जुलाई से अनुपस्थित मिली। जिसके बाद मानदेय रोकते हुए सेवा समाप्ति की कार्रवाई करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा। प्राथमिक विद्यालय Vidyalaya रामपुर में पंजीकृत 200 छात्र के सापेक्ष 110 छात्र उपस्थित पाये गये। अपरान्ह 02.15 बजे पठन पाठन के दौरान छात्र खेलते हुए पाये गये। प्रधानाध्यापिका रागिनी सिंह, शिक्षा मित्र संगीतआचौबे शिक्षामित्र, आनन्द गुप्ता अनुपस्थित मिले। जिसके बाद प्रधानाध्यापिका सहित शिक्षामित्रों का वेतन रोकने के लिए निर्देशित किया।

 

बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA हेमंत राव ने बताया कि एक प्रधानाध्यापक, एक सहायक अध्यापक teacher सहित तीन शिक्षा मित्रों का वेतन रोकने के लिए पत्र जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं सैदपुर खंड शिक्षा अधिकारी BIO से शिक्षकों teachers की अनुपस्थित संभावित संलिप्तता की संभावना पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण में जवाब सहीं नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join