दो शिक्षक हुए निलंबित,54 अध्यापकों का कटा वेतन – पढ़िए पूरा मामला

दो शिक्षक हुए निलंबित,54 अध्यापकों का कटा वेतन – पढ़िए पूरा मामला

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दो शिक्षक निलंबित, 54 का वेतन काटा गया

 

चित्रकूट। परिषदीय स्कूलों parishadiya school के मुआयने में गैरहाजिर पाए 54 शिक्षकों teachers व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का वेतन Vetan काटने की कार्रवाई की गई है। कंपोजिट विद्यालय रानीपुर कल्याणगढ़ मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य और सहायक अध्यापक teacher मनोज कुमार सिंह को निलंबित Suspended किया गया है।

Picsart 22 10 29 05 39 43 275 scaled

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी BSA लव प्रकाश यादव ने बताया कि जिलाधिकारी DM अभिषेक आनंद के निर्देश पर 21 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच जिले के स्कूलों का प्रेरणा पोर्टल Prerna Portel के माध्यम से निरीक्षण कराया गया। जो शिक्षक Teacher गैरहाजिर पाए गए, उनका उस तारीख का तत्काल प्रभाव से वेतन काट लिया गया है। इसमें कर्वी ब्लाक के प्रधानाध्यापक Headmaster सत्येंद्र सिंह, सहायक अध्यापक निरंजन कुमार, चंद्रभूषण सिंह, अनूप कुमार, आऩंद कुमार यादव, समीना खान, शेफाली केशरवानी, वैशाली शुक्ला, मिथलेश मौर्य, आरती गौतम, शोभा, चेतना देवी, शिक्षामित्र सुनीता देवी, विद्या देवी, बबीता देवी, चंद्रेश कुमार मिश्रा, गीता देवी, माया देवी, चंद्रपाल, कमल कुमारी, सत्य स्वरूप शुक्ला, रूपा देवी, संतोष कुमार, ममता देवी, अरुणा पुरोहित, रामनाथ और अनुदेशक शशि देवी, निधि त्रिपाठी, कमलेश कुमार, अंजली गुप्ता, श्रुतिकीर्ति सोनी, मनीषा देवी, अंकित कुमार शामिल हैं। मानिकपुर ब्लाक के शिक्षामित्र राजू प्रसाद, ज्ञान सिंह, ललित किशोर पटेल का 1दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। पहाड़ी में प्रधानाध्यापक सालिगराम विश्वकर्मा के साथ सहायक अध्यापक पंकज कुमार गुप्ता, संजीव कुमार, विनोद कुमार जायसवाल आदित्य कुमार सईद अहमद सौरभ कुमार गुप्ता सृष्टि सिंह और शिक्षामित्र सरस्वती देवी दिनकर, श्रवण कुमार और बबीता सिंह कार्रवाई की जद में आई हैं। बीएसए BSA ने बताया कि इसी प्रकार रामनगर में सहायक अध्यापक ज्ञानेंद्र सिंह अनिल कुमार सिंह और शिक्षामित्र shikshamitra लवलेश तथा रामकेशर प्रसाद व अनुदेशक कृष्णमुरारी सिंह का एक दिन day का वेतन Vetan काटा गया है। इसी प्रकार नगर क्षेत्र में प्रधानाध्यापक रमाकांत के खिलाफ वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि कंपोजिट विद्यालय Vidyalaya रानीपुर कल्याणगढ़ मानिकपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य शैलेश कुमार सोनी और सहायक अध्यापक Assistant teacher मनोज कुमार सिंह को कंपोजिट ग्रांट में अनियमितता के आरोप में निलंबित Suspended किया गया है।

Posts office scheme 2022:- पोस्ट ऑफिस Post office की छोटी बचत योजनाओं yojna में निवेश करके बेहतर रिटर्न return प्राप्त कर सकते हैं

UP Lekhpal 2022: एक लेखपाल को कितनी मिलती है सैलरी और कितना करना होता है कार्य,आइए जानें

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 34 35 & 36 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Leave a Comment

WhatsApp Group Join