CTET notification 2022: अधिसूचना जारी होने में अभी लग सकता है कितना समय,किस आयु के अभ्यर्थी ले सकते हैं हिस्सा? आइए जानें

CTET notification 2022: अधिसूचना जारी होने में अभी लग सकता है कितना समय,किस आयु के अभ्यर्थी ले सकते हैं हिस्सा? आइए जानें

देश भर में शिक्षक Teacher बनने का सपना देखने वाले अभ्यर्थियों students के बीच केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का जबरदस्त क्रेज है और इसमें हर बार 30 लाख lakh से भी अधिक अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।इस परीक्षा का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE) द्वारा किया जाता है। CBSE ने आखिरी बार CTET का आयोजन 2021 के आखिरी महीने mahine में किया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
1664431260510
UPTET Notification Latest Update

और अब अभ्यर्थियों को CTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन notification जारी होने का इंतजार है। बोर्ड ने कुछ दिनों Day’s पहले इस संबंध में जानकारी देते हुए अभ्यर्थियों को बताया था कि यह परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित की जाएगी।

CTET का यह 16वाँ एडिशन है और पिछली साल की तरह इस साल भी यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी शिक्षक Teacher बनने की राह देख रहे अभ्यर्थी CTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन notification जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स media reports के मुताबिक अभ्यर्थियों का यह इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। दरअसल इन रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्तूबर महीने mahine की शुरुआत में इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। हालांकि CBSE ने CTET 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी करने को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा से जुड़े अपडेट्स के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखना चाहिए। किस उम्र तक ले सकते हैं इसमें हिस्सा :

 

अभी तक आयोजित की गई CTET में अधिकतम किसी भी उम्र years के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते थे। दरअसल इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गई है और इसमें किसी भी उम्र के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का न्यूनतम 17 साल का होना आवश्यक है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि CTET 2022 में भी उम्र सीमा के लिए इन्हीं पैमानों को लागू किया जा सकता है।

 

Read More 

👉 निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 28, 29 & 30 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

👉 यूपी में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा

👉 मौसम साफ नहीं हुआ तो बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टीया,अभी कल तक बंद है स्कूल

👉 CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ (CRPF) में निकली बंपर भर्ती आठवीं पास कर सकते हैं, जल्दी करें आवेदन

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join