CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ (CRPF) में निकली बंपर भर्ती आठवीं पास कर सकते हैं, जल्दी करें आवेदन

CRPF Recruitment 2022: सीआरपीएफ (CRPF) में निकली बंपर भर्ती आठवीं पास कर सकते हैं, जल्दी करें आवेदन

CRPF Recruitment 2022: यदि आप सीआरपीएफ CRPF में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है  CRPF में बंपर भर्ती निकली हैं। मिनिस्ट्री ऑफ ऑफिस अफेयर्स, ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, छत्तीसगढ़ सेक्टर, (Central Reserve Police Force) सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, CRPF ने अधिसूचना जारी कर जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1665395536388

CRPF Recruitment 2022: CRPF में बंपर भर्ती का सुनहरा मौक है. मिनिस्ट्री ऑफ ऑफिस अफेयर्स, ऑफिस ऑफ द इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, छत्तीसगढ़ सेक्टर, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स, CRPF ने अधिसूचना जारी कर जीडी कांस्टेबल पदों (GD constable posts) पर भर्ती निकाली है. भर्ती के लिए 10-22 अक्टूबर 2022 तक रैलियां आयोजित की जाएंगी.

भर्ती के माध्यम से कुल 400 पद भरे जाएंगे, जिसमें बीजापुर के 128, दंतेवाड़ा के 144 एवं सुकमा के 128 पद शामिल हैं।

CRPF  मै कौन-कौन कर सकता है। (७Who can do it in CRPF ?)
नोटिफिकेशन के अनुसार यदि आप देखेंगे  तो 8वीं पास युवा पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार को गोंडी/हबली भाषा लिखने और बोलने का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Range)

इसमें यदि हम आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा इसमें 18 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है यदि कैंडिडेट 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच का है तो वह व्यक्ति इसमें आवेदन कर सकता है।

 सैलरी (salary)

इस पोस्ट पर जो कैंडिडेट सेलेक्ट हो जाएंगे उन्हें सैलरी के रूप में₹21700 से लेकर ₹69004 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।

 

इस भर्ती के लिए रैलियां कहां-कहां होंगी (Where are the rallies for this recruitment?)

भर्ती के लिए रैलियां 10 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक निम्नलिखित स्थानों पर होंगी-बीजापुर – बीजापुर स्टेडियम, CRPF कैंपदंतेवाड़ा – डिस्ट्रिक्ट रिजर्व पुलिस लाइन, कर्ली, दंतेवाड़ासुकमा – डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन, पुसामी पारा के पास, सुकुमा, 219 BN सीआरपीएफ, कोंटा, सुकमा

शारीरिक 
ऊंचाई – 153 सेंटीमीटरसीना – 74.5 सेंटीमीटरवजन – ऊंचाई के अनुपात में दस फीसदी कम

शारीरिक दक्षता
24 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़

कैसे करना है आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र के साथ दिए गए स्थान और तिथि पर ज़रूरी दस्तावेजों की मूल एवं फोटोकॉपी के साथ उपस्थित होना होगा.

इसमें चयन कैसे होगा जाने? (How will it be selected?)
पदों पर उम्मीदवारों का चयन पीईटी, पीएसटी एवं लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा के अंतर्गत पेपर 1 एवं पेपर के 2 होंगे. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ऑफिशियल वेबसाइट पर जानने के लिए क्लिक हियर पर क्लिक करें

👇👇👇

Click here 

https://crpf.gov.in/writereaddata/Portal/Recruitment_Advertise/ADVERTISE/1_241_1_451092022.pdf पर जाकर भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Read More 

👉 निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course- 28, 29 & 30 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

👉 यूपी में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर 3 दिन का राजकीय शोक की घोषणा

 

👉 मौसम साफ नहीं हुआ तो बढ़ सकती है स्कूलों की छुट्टीया,अभी कल तक बंद है स्कूल

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join