CTET 2022: 24 तक करें आवेदन , जाने कितने साल वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट और कहा मिलेगी नौकरी

CTET 2022: 24 तक करें आवेदन , जाने कितने साल वैलिड रहेगा सर्टिफिकेट और कहा मिलेगी नौकरी

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक Teacher पात्रता परीक्षा (CTET) देश की सबसे बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाओं Exam में से एक है। देश भर में शिक्षक Teacher बनने के इच्छुक अभ्यर्थियों के बीच यह परीक्षा काफी लोकप्रिय है।CBSE ने इस साल Years आयोजित की जाने वाली CTET के लिए नोटिफिकेशन notification जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221110 014147

CTET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्तूबर से शुरू हुई है अभ्यर्थी इसमें हिस्सा लेने के लिए 24 November 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। गौरतलब है कि CTET 2022 का आयोजन ऑनलाइन मोड online mode में दिसंबर-जनवरी 2022-23 के बीच किया जाना है। शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा Exam के रूप में आयोजित होने वाली CTET परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हुए है।

 

दरअसल केंद्र सरकार Government द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा की डिग्री को जिंदगी भर के लिए मान्य करने के बाद CTET की डिग्री अब पूरे लाइफ टाइम lifetime के लिए मान्य कर हो गई है। अब इस परीक्षा में एक बार सफल होने के बाद अभ्यर्थी पूरी जिंदगी शिक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले CTET की डिग्री सिर्फ 7 साल के लिए मान्य हुआ करती थी।

 

कहां मिलेगा पढ़ाने का मौका

 

CTET में सफल होने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय सरकारी स्कूलों school में शिक्षण कार्य के लिए पात्र माने जाते हैं। CTET प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ERDO जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक Teacher की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी job’s के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को ऊपर दिए गए स्थानों पर शिक्षकों teachers की भर्ती कब निकलती है, इसपर नजर बनाए रखनी चाहिए। हालांकि इस पात्रता परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी शिक्षकों teachers की भर्ती निकलने पर सिर्फ आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं। अभ्यर्थियों को शिक्षक Teacher की नौकरी पाने के लिए उस भर्ती के लिए निर्धारित की गई सभी योग्यताओं और उसकी चयन प्रक्रिया पर भी खरा उतरना होगा।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join