छात्रों के लिए खुशखबरी: परिषदीय विद्यालयों में हर माह में होंगे 20 टेस्ट, 80 प्रतिशत अंक पर मिलने प्रति टेस्ट 50 रुपये पाएं

छात्रों के लिए खुशखबरी: परिषदीय विद्यालयों में हर माह में होंगे 20 टेस्ट, 80 प्रतिशत अंक पर मिलने प्रति टेस्ट 50 रुपये पाएं

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

संतकबीरनगर: बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag के परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है। अब वह घर बैठे एंड्रायड मोबाइल mobile के जरिये आनलाइन परीक्षा Exam दे सकेंगे और हर माह mahine अलग से छात्रवृत्ति पा सकेंगे।एक संस्था के सहयोग से अलग से यह छात्रवृत्ति योजना चालू वित्त वर्ष Years में संचालित की जा रही है। इस योजना Yojna के शुरू होने से विद्यालयों vidyalaya में शिक्षा shiksha का बेहतर माहौल बनने की संभावना जतायी जा रही है।

1667791908918

परिषदीय विद्यालयों में एक संस्था के सहयोग से अलग से छात्रवृत्ति योजना चालू

 

परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में चालू वित्त वर्ष Years में अरविंद सोसाइटी के सहयोग से आनलाइन परीक्षा Exam आधारित छात्रवृत्ति योजना संचालित होने जा रही है। महानिदेशक-स्कूल शिक्षा के निर्देश पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय vidyalaya में इस पर काम चल रहा है। विद्यालय Vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चों को एंड्रायड मोबाइल पर आरो स्कालरशिप एप डाउनलोड करना होगा।

 

हर माह में होंगे 20 टेस्ट, 80 प्रतिशत अंक पर मिलने प्रति टेस्ट 50 रुपये पाएंगे

 

हर माह mahine आनलाइन अंक आधारित 20 टेस्ट होगा। इसमें 80 प्रतिशत अंक पाने वाले बच्चे को प्रति टेस्ट 50 रुपये rupya छात्रवृत्ति के रूप में प्राप्त होगा। जो इससे कम अंक आएंगे, उन्हें और बेहतर करने के लिए शिक्षक Teacher प्रेरित करेंगे।

 

 

 

बदल जाएगा स्कूलों का शैक्षणिक माहौल

 

इससे विद्यालय Vidyalaya के बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। इससे विद्यालय में शिक्षा shiksha के वातावरण में पहले की अपेक्षा काफी बदलाव आ सकता है। बच्चों का करियर बेहतर हो सकता है।

 

परिषदीय विद्यालयों parishadiya vidyalaya में पढ़ने वाले बच्चे अब घर बैठे बच्चे आनलाइन टेस्ट online text दे सकेंगे। बेहतर अंक प्राप्त करने पर आरो स्कालरशिप योजना yojna से लाभान्वित होंगे। 50 रुपये प्रति टेस्ट के हिसाब से एक बच्चा माह में 1 हजार रुपये तक प्राप्त कर सकता है। इसके लिए शिक्षकों teachers के माध्यम से बच्चों व उनके अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। संस्था के समन्वयक विद्यालयों में पहुंचकर जानकारी दे रहे हैं। – अतुल कुमार तिवारी, बीएसए BSA

Leave a Comment

WhatsApp Group Join