Category: Primary Ka Master

  • 12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा : हिमांशु

    12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा : हिमांशु

    12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा : हिमांशु

     

    12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा

    नौकरी करने वाले मस्त रहें शायद मैं कई बार बोला भी हूँ आसानी से नंबर नहीं आएगा

    अगली तारीख 15/01/2025

    #rana

  • PRIMARY KA MASTER NEWS : गैरहाजिर मिले 82 शिक्षकों-कार्मिकों को नोटिस

    PRIMARY KA MASTER NEWS : गैरहाजिर मिले 82 शिक्षकों-कार्मिकों को नोटिस

    PRIMARY KA MASTER NEWS : गैरहाजिर मिले 82 शिक्षकों-कार्मिकों को नोटिस

     

    प्रयागराज। 18 से 29 अक्तूबर तक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के 82 प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, परिचारकों को नोटिस दिया गया है।

    warning 147489 640

    बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुपस्थिति के सम्बन्ध में समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

    स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पाने वाले प्रधानाध्यापकों में फिरोजपुर शेखपुर फूलपुर की अनीता सिंह, पुरे भुलई फूलपुर की गुलेराना, जबराडीह हंडिया की श्रद्धारानी, बेरापुर बहरिया की मधु सिंह, सुकुलपुर बहरिया के घनश्याम दास यादव, बहादुर की आरती यादव का नाम शामिल है।

  • इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका निलंबित: आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी

    इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका निलंबित: आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी

    इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका निलंबित: आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी

    उन्नाव। संवाददाता बिछिया के टीकर गढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। स्कूल में लंबे समय से तमाम तरह की अनियमितताएं बरती जा रही थी। बच्चों के एमडीएम से लेकर खेलकूद, कम उपस्थिति, मन माफिक अवकाश जैसे तमाम व्यवस्थाओं और सुविधाओं में हो रही मनमानी पर जांच के बाद बीएसए ने कार्रवाई करने का दावा किया।

    kar 1

    बुधवार को तमाम बिंदुओं पर की गई जांच के बाद बीएसए संगीता सिंह ने विद्यालय की अलका सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक, मंजू यादव सहायक अध्यापक व अमिता शुक्ला सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में बीएसए ने बताया की संबंधित विद्यालय की तीनों शिक्षिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को दी गई थी। जांच अधिकारी ने 28 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

     जांच आख्यानुसार अल्का सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, कक्षा आवर्तन नहीं किये जाने, समय सारिणी का प्रयोग नही किये जाने, अध्ययनरत् छात्रों का शैक्षिक अधिगम स्तर सन्तोषजनक नही पाये जाने, जांच के समय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित नही होने, छात्र उपस्थिति बढाये जाने हेतु कोई प्रयास नही करने, शिक्षण कार्य में रुचि नही लिये जाने, 

    विद्यालय प्रबन्ध व्यवस्था के प्रति उदासीन होने विद्यालय का शैक्षिक व भौतिक परिवेश दूषित करने, प्रायः अवकाशों पर रहने, विभाग की छवि धूमिल करने सम्बन्धी आख्या प्राप्त करायी गयी है। प्रस्तुत आख्या द्वारा जिला समन्वयक एमडीएम को मध्यान्ह भोजन की जांच हेतु नामित करते हुये प्रकरण विषयक आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।

    जिला समन्वयक ने आख्या में अल्का सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक, मंजू यादव सहायक अध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने, मध्यान्ह भोजन योजना प्रभावित करने, उप्र बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली का उल्लंघन करने, सम्बन्धी आख्या प्राप्त करायी गयी है। प्रमाण सहित बीएसए को उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट के बाद अल्का सिंह को प्रथम दृष्टया आरोपी पाये जाने के प्रति अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत निलम्बित करते हुये ये आरोप अधिरोपित किये है।

    आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी

    यहां तैनात इंचार्ज शिक्षिका पर अवकाश से लेकर विद्यालय रख-रखाव व बच्चों के एमडीएम, वर्दी आदि के साथ हर जगह मनमर्जी किए जाने का आरोप लग रहे है। ग्रामीणों व प्रधान के द्वारा लगाए गए आरोपों की हकीकत भी तब सामने आ गई जब शनिवार को विद्यालय में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी विद्यालय में अंधेरगर्दी की मिली शासन तक मिली शिकायत के बाद जांच को पहुंच गए। श्याम त्रिपाठी ने बताया कि उनको विद्यालय इंचाज शिक्षिका द्वारा लिए गए अवकाशों में अनियमितता, बच्चाें को एमडीएम न खिलाकर 15 कुंतल सड़ा दिए जाने, बच्चों का पंजीयन विद्यालय में लगातार गिरने जैसे आरोप सही मिले।

  • जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस

    मेरठ जिले के परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं कराने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जताई। मेरठ जनपद में कुल 1068 हैं, लेकिन शतप्रतिशत कार्य नहीं हो रहा है। संख्या बहुत कम है। डिजीटल रजिस्टर में मिड-डे मील की हाजिरी की प्रविष्टि नहीं होने पर जिले के 13 खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस और विकास क्षेत्र के एआरपी से भी जवाब तीन दिन के अंदर मांगा गया है।

    1000856508 2

    नोटिस मिलते ही एबीएसए सक्रिय हुए हैं। मवाना के खंड शिक्षा अधिकारी ने प्रयास करके बुधवार को 19 प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि कराई। वहीं, मेरठ नगर क्षेत्र में भी 129 स्कूल हैं और दस से 12 इस कार्य को कर रहे हैं। बहरहाल उन्होंने अन्य शिक्षकों को मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि करने के सख्त आदेश दिए हैं। बीएसए आशा चौधरी ने जारी पत्र में कहा है कि इस कार्य के लिए पहले भी निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

    इस संबंध में बीएसए ने तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। इस संबंध में शासन ने 20 जुलाई 23 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों को पंजिकाओं के डिजिटाइजेशन कराने का निर्णय लिया है। इसके चलते जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशा चौधरी ने 12 नवंबर 24 को मेरठ जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं। इनमें 12 ब्लॉक के 12 खंड शिक्षा अधिकारी और मेरठ नगर के एक एबीएसए शामिल हैं। बीएसए की ओर से जारी नोटिस में कहा कि मेरठ नगर व सभी विकास खंडों के विद्यालयों में डिजीटल रजिस्टर में छात्र उपस्थिति एवं मध्याह्न भोजन रजिस्टर में प्रविष्टि नहीं की जा रही है।

    बार-बार शासन स्तर से इस मामले की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है। उन्होंने तीन दिवस का डाटा अवलोकन किया तो पता चला कि पूरे जिले में किसी भी विद्यालय में डिजीटल रजिस्टर में मध्यान्ह भोजन पाने वाले बच्चों की संख्या की प्रविष्टि नहीं की जा रही है। इसकी प्रगति रिपोर्ट मात्र दो प्रतिशत है।

    वहीं, मुख्यालय से अजय कुमार ने कहा कि इसके लिए लगातार कार्य चल रहा है। कुछ शिक्षक विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन समझाया जा रहा है कि इस आदेश का पालन हो। आज भी यह करवाया व समझाया जाएगा। वहीं, मवाना खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार ने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता पर किया जायेगा। आज भी एआरपी को साथ लेकर प्राइमरी स्कूलों में मिड-डे मील की डिजीटल रजिस्टर में प्रविष्टि कराई जाएगी

  • एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    एक आईएएस,तीन पीसीएस निलंबित

    राज्य सरकार ने लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश छह साल तक लटकाए रखने के मामले को लेकर भाजपा विधायक का वीडियो वायरल होने के बाद एक आईएएस व तीन पीसीएस अफसरों को निलंबित कर दिया है। चारों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध करते हुए जांच मंडलायुक्तों को सौंपी गई है।

    नियुक्ति विभाग ने आईएएस अधिकारी अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह और पीसीएस अधिकारियों में अरुण कुमार सिंह एडीएम बाराबंकी, विधेश सिंह नगर मजिस्ट्रेट झांसी और रेनू एसडीएम बुलंदशहर को निलंबित किया है।

    ये चारों अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर खीरी में तैनात रहे हैं और पैमाइश के मामलों को लटाए रखने के दोषी पाए गए हैं। नियुक्ति विभाग ने इन अधिकारियों को निलंबित करते हुए इनके खिलाफ जांच बैठा दी है

    भूमि अधिग्रहण घोटाले में 10 राजस्व कर्मी निलंबित

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी जीरो टालरेंस नीति के तहत जौनपुर में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले में चार राजस्व निरीक्षक समेत 10 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें चार करोड़ रुपये से ज्यादा का फर्जी भुगतान किया गया था। मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए इन सभी 10 कर्मियों व अधिकारियों को निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं। नियुक्ति विभाग ने कार्रवाई के लिए संबंधित फाइल राजस्व विभाग को भेज दी है

    निलंबित चार अधिकारियों के खिलाफ शुरू हुई जांच

    लखनऊ, विशेष संवाददाता। पैमाइश के मामलों को लटाए रखने के दोषी मिले चारों निलंबित अधिकारी समय-समय पर लखीमपुर खीरी में तैनात रहे हैं। नियुक्ति विभाग ने इनके खिलाफ जांच बैठा दी है।

    योगी सरकार ने UP

    लखीमपुर खीरी के सदर भाजपा विधायक योगेश वर्मा का 24 अक्तूबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह स्कूटी पर बैठकर कलक्ट्रेट परिसर गए और बीच सड़क पर एसडीएम से लेकर कानूनगो की शिकायत करते हुए नजर आए। इस वीडियो में विधायक कह रहे थे कि सेवानिवृत्त शिक्षक विश्वेश्वर दायल की भूमि की पैमाइश के लिए घूस में 5000 रुपये लिए गए, उसे रुपये वापस कराइए।

    नकहा ब्लाक के विश्वेश्वर संघ से जुड़े हुए हैं और छह साल पहले उन्होंने अपनी भूमि की पैमाइश कराने के लिए धारा-24 के तहत वाद एसडीएम के यहां दायर किया था। उनकी भूमि की मेड़बंदी तो करा दी गई थी, लेकिन कुछ दिनों बाद ही विपक्षियों से मिलकर इसे तुड़वा दिया गया। विश्वेश्वर दयाल इसकी शिकायत लेकर भाजपा विधायक के पास गए थे और वह स्कूटी पर बैठक कर कलेक्ट्रेट परिसर गए थे।

    सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उच्च स्तर पर इसका संज्ञान लेते हुए नियुक्ति विभाग से पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया। नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा गया कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया है।

    नियुक्ति विभाग ने लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें यह पूछा गया कि छह साल पहले यानी वर्ष 2019 के बाद कौन-कौन उप जिलाधिकारी, तसीलदार और नायब तहसील वहां तैनात रहा। उन्होंने पैमाइश के मामले में क्या कार्रवाई की। जिलाधिकारी से मिली रिपोर्ट के आधार पर इन चारों अफसरों को इसके लिए दोषी पाया गया है।

    फर्जी भुगतान में दोषी पाए जाने पर किया निलंबित

    लखनऊ। जौनपुर में हाईवे भूमि अधिग्रहण घोटाले मामले में नियुक्ति विभाग की रिपोर्ट में कार्यालय सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति, जौनपुर में तैनात राजस्व निरीक्षक संतोष तिवारी, उदयराज, शिवकुमार व बृजेश सिंह को फर्जी भुगतान में दोषी ठहराया गया है। इसके अलावा अमीन मिलानकर्ता के पद पर तैनात अनिल यादव, अनिल मंडल, हिमांशु शर्मा, रोबिन साहू, आशीष कुमार सिंह और सौरभ मौर्या भी दोषी पाए गए हैं। इस मामले में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व व सक्षम प्राधिकारी भूमि अध्याप्ति गणेश प्रसाद को पहले ही निलंबित किया जा चुका है।

  • हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

    हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

    हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों की सुनवाई में कही बड़ी बात! कल तक हाजिर हों सरकार के जिम्मेदार अधिकारी!

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

     

  • उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    Amethi: ब्लॉक संसाधन केंद्र गौरीगंज में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के विशेष प्रशिक्षण के संबंध में चल रहे ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण में ड्रॉप आउट दर को रोकने एवं बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि के लिए लगातार अभिभावकों से संपर्क एवं भ्रमण करने को कहा गया है।

    उपस्थिति में वृद्धि करने पर फोकस करें शिक्षक:BEO

    खंड शिक्षा अधिकारी BEO अर्जुन सिंह ने कहा कि अभिभावकों से लगातार संपर्क के माध्यम से शिक्षक-अभिभावक बैठक meet के साथ ही दूरभाष व अन्य माध्यमों के द्वारा अभिभावकों को लगातार बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय vidalaya में भेजने हेतु प्रेरित किया जाए। प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से भाषा, भाषा के कौशल, पढ़ने व लिखने में आने वाली विभिन्न समस्याओं व उनके निराकरण पर चर्चा किया गया।

  • रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    महाराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya में रात 10 बजे के करीब कुछ हलचल देख ग्रामीणों ने कमरे को खोलकर देखा तो एक शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आया।उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस Police के हवाले कर दिया।

    रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला

    ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विद्यालय से एक वर्ष पूर्व निलंबित कर विकास खंड के दूसरे गांव के विद्यालय में संबद्ध किया गया शिक्षक teacher सोमवार की रात दस बजे के करीब विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर उसमें रंगरेलिया मना रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय में हलचल होता देख दरवाजा खुलवाया तो मास्टर साहब नशे धुत मिले। ग्रामीणों ने कमरे से किसी महिला के निकल कर भाग जाने की बात बताई।

    इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और हवाले कर दिया।इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस Police को बुलाया और हवाले कर दिया।

    आरोपी शिक्षक का कहना है कि पूर्व के विद्यालय vidalaya का चार्ज अभी मेरे पास है इसलिए कुछ जरूरी पत्रवाली लेने आया था। लोगों ने मुझे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश ने कहा कि अभी मामले की जांच के क्रम में शिक्षक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

    खंड शिक्षा अधिकारी BEO बंशीधर सिंह ने बताया कि विद्यालय पर जाकर मामले की जांच की गई है। विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट report भेज दी गई है। साथ ही विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय समिति की बैठक कर रसोईया को मुक्त कर नए रसोइया की नियुक्ति करें।

     

  • गजब टीचर है! स्टूडेंट्स का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए अपनाई गजब की तरकीब, देखें वायरल वीडियो

    गजब टीचर है! स्टूडेंट्स का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए अपनाई गजब की तरकीब, देखें वायरल वीडियो

    गजब टीचर है! स्टूडेंट्स का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए अपनाई गजब की तरकीब, देखें वायरल वीडियो

    सोशल मीडिया social media प्लेटफॉर्म पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। आप अगर सोशल मीडिया social media पर एक्टिव active रहते हैं तो फिर आप हर दिन अलग-अलग वीडियो को देखते ही होंगे। किसी दिन लड़ाई के ज्यादा वीडियो video वायरल होते हैं तो कभी जुगाड़ के भी वीडियो वायरल viral होते हैं।

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
    👇👇👇👇👇

    इसके अलावा डांस, स्टंट आदि के भी वीडियो वायरल video viral होते हैं। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल viral हो रहा है, वो इन सभी से अलग है और वीडियो video आपको निश्चित तौर पर हैरान करने वाला है। आइए फिर आपको वीडियो video के बारे में बताते हैं।