रंगरेलिया मना रहे शिक्षक को पुलिस के हवाले किया,पढ़िए पूरा मामला
महाराजगंज: कोठीभार थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय vidalaya में रात 10 बजे के करीब कुछ हलचल देख ग्रामीणों ने कमरे को खोलकर देखा तो एक शिक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में नजर आया।उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस Police के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विद्यालय से एक वर्ष पूर्व निलंबित कर विकास खंड के दूसरे गांव के विद्यालय में संबद्ध किया गया शिक्षक teacher सोमवार की रात दस बजे के करीब विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर उसमें रंगरेलिया मना रहा था। तभी कुछ ग्रामीणों ने विद्यालय में हलचल होता देख दरवाजा खुलवाया तो मास्टर साहब नशे धुत मिले। ग्रामीणों ने कमरे से किसी महिला के निकल कर भाग जाने की बात बताई।
इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय vidalaya का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया और हवाले कर दिया।इस दौरान शिक्षक teacher से इतनी रात को विद्यालय का ताला खोल कर भीतर रहने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। ग्रामीणों ने शिक्षक का वीडियो video बनाकर 112 पर फोन कर पुलिस Police को बुलाया और हवाले कर दिया।
आरोपी शिक्षक का कहना है कि पूर्व के विद्यालय vidalaya का चार्ज अभी मेरे पास है इसलिए कुछ जरूरी पत्रवाली लेने आया था। लोगों ने मुझे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश ने कहा कि अभी मामले की जांच के क्रम में शिक्षक को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
खंड शिक्षा अधिकारी BEO बंशीधर सिंह ने बताया कि विद्यालय पर जाकर मामले की जांच की गई है। विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को रिपोर्ट report भेज दी गई है। साथ ही विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया है कि वह विद्यालय समिति की बैठक कर रसोईया को मुक्त कर नए रसोइया की नियुक्ति करें।