Teacher diary: दिनांक 14 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
Teacher diary: दिनांक 14 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
Big breaking News: शिक्षामित्रों की आज हाईकोर्ट में सुबह 10 बजे से होगी सुनवाई, जितेंद्र भारती से सुनिए पूरी बात
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
दूसरे के नाम पर नौकरी कर रहा फर्जी शिक्षक बर्खास्त एफआईआर का आदेश, पढ़िए पूरा मामला
बस्ती जिले District में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag में नौकरी कर रहे एक और शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी गई है। बर्खास्त किए गए फर्जी शिक्षक teacher रामजी सिंह हरैया विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर में प्रधानाध्यापक headmaster के पद पर कार्यरत थे।असली रामजी सिंह चंदौली जिले के है वह पाईवेट नौकरी कर रहे है। बस्ती में दूसरे के नाम और प्रमाण पत्र पर नौकरी कर अब तक कई फर्जी शिक्षक teacher बर्खास्त किए जा चुके हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अनूप कुमार ने बताया कि कूटरचित प्रमाण पत्र के जरिए जालसाज वर्ष 2010 में रामजी सिंह के नाम पर बेसिक शिक्षा विभाग vibhag बस्ती में शिक्षक teacher के पद पर नियुक्त हुआ था। एक साल पहले शिकायत के आधार पर जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। असली रामजी सिंह चंदौली जिले में पाईवेट नौकरी कर रहे है। जालसाजी करने वाले बर्खास्त किए गए शिक्षक teacher के असली नाम और पते की जानकारी कराई जा रही है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने शिक्षक को बर्खास्त करने के साथ ही खंड शिक्षाधिकारी BEO को मुकदमा दर्ज कराने और वेतन vetan रिकबरी करने के आदेश दे दिए हैं
स्कूलों को निपुण बनाने की जिम्मेदारी बीईओ को भी मिलेगी
अमरोहा: परिषदीय स्कूल school में बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों teacher के साथ-साथ अब खंड शिक्षा अधिकारियों BEO व संकुल शिक्षकों teacher को भी स्कूलों school को निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
बच्चों के सीखने की क्षमता को आसान बनाने के लिए निपुण भारत मिशन के तहत छात्र छात्राओं को विषय सामग्री के जरिये शिक्षण कार्य कराया जाना है। बच्चों को निपुण nipun बनाने के लिए लगातार अभ्यास भी कराया जा रहा है।इसके लिए शिक्षकों teacher को जिम्मेदारी दी गई है। न्याय पंचायत स्तर पर पांच-पांच शिक्षकों teacher को संकुल शिक्षक बनाया गया है। इन्हें भी एक एक विद्यालय निपुण बनाने की जिम्मेदारी दी जा रही है। ताकि परिषदीय स्कूलों में प्री प्राइमरी से कक्षा दो तक के छात्र गणित और भाषा विषय में पढ़ाई में होशियार रहे।
60% से कम उपस्थिति वाले 97 विद्यालयों को चेतावनी, पढ़िए सूचना
अमेठी सिटी। जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापकों headmaster को फटकार लगाई है। जिले के 97 विद्यालयों की सूची जारी कर उन्हें लिखित चेतावनी देकर एक सप्ताह में स्थिति सुधारने को कहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय तिवारी ने बताया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों vidalaya में एक से 31 अक्तूबर के बीच कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष औसतन छात्र उपस्थिति की समीक्षा 9 नवंबर को की गई। जिसमें बच्चों की संख्या कम मिलने से जिले की रैंकिंग खराब होने का खतरा है।
बड़ी खबर: शिक्षामित्रों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
वीडियो देखें
👇👇👇👇
परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में होगा उन्मुखीकरण, अभिभावकों को पढ़ाया जाएगा अच्छे व्यवहार का ककहरा कार्यक्रम
लखनऊ :परिषदीय प्री-प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों को घर में बच्चों से अच्छा व्यवहार करने व सकारात्मक माहौल बनाए रखने के तौर-तरीके बताए जाएंगे। अभिभावकों का सक्रिय सहयोग लेकर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया जाएगा। घर पर अभिभावक उनकी किस तरह देखभाल करें, इसके लिए माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बचपन से ही बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए प्रेरित
किया जाएगा। स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। बच्चे घर में ज्यादा समय अपनी माता के साथ ही के साथ अच्छे व खराब का अंतर समझाएं।
उन्हें पूरा समय दें और खेल में उनके साथ हिस्सा लें, मोबाइल व टीवी का नियंत्रित उपयोग करने दें और दिनचर्या को सही बनाया जाए। सभी स्कूलों में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम इसी महीने आयोजित किया जाएगा। वहीं अभिभावक-शिक्षक बैठक में बच्चों के पिता आमंत्रित किए जाएंगे और उन्हें भी जिम्मेदारी दी जाएगी। दरअसल सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे तमाम बच्चों के अभिभावक उन्हें विद्यालय से दिया गया गहकार्य तक परा नहीं कराते
12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा : हिमांशु
12460 की leave grant है केस according to listing नहीं filing आएगा
नौकरी करने वाले मस्त रहें शायद मैं कई बार बोला भी हूँ आसानी से नंबर नहीं आएगा
अगली तारीख 15/01/2025
#rana
PRIMARY KA MASTER NEWS : गैरहाजिर मिले 82 शिक्षकों-कार्मिकों को नोटिस
प्रयागराज। 18 से 29 अक्तूबर तक निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूलों के 82 प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, परिचारकों को नोटिस दिया गया है।
बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुपस्थिति के सम्बन्ध में समुचित साक्ष्यों सहित अपना स्पष्टीकरण अपने खंड शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
स्पष्टीकरण संतोषजनक न पाये जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस पाने वाले प्रधानाध्यापकों में फिरोजपुर शेखपुर फूलपुर की अनीता सिंह, पुरे भुलई फूलपुर की गुलेराना, जबराडीह हंडिया की श्रद्धारानी, बेरापुर बहरिया की मधु सिंह, सुकुलपुर बहरिया के घनश्याम दास यादव, बहादुर की आरती यादव का नाम शामिल है।
इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका निलंबित: आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी
उन्नाव। संवाददाता बिछिया के टीकर गढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज समेत तीन शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। स्कूल में लंबे समय से तमाम तरह की अनियमितताएं बरती जा रही थी। बच्चों के एमडीएम से लेकर खेलकूद, कम उपस्थिति, मन माफिक अवकाश जैसे तमाम व्यवस्थाओं और सुविधाओं में हो रही मनमानी पर जांच के बाद बीएसए ने कार्रवाई करने का दावा किया।
बुधवार को तमाम बिंदुओं पर की गई जांच के बाद बीएसए संगीता सिंह ने विद्यालय की अलका सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक, मंजू यादव सहायक अध्यापक व अमिता शुक्ला सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश में बीएसए ने बताया की संबंधित विद्यालय की तीनों शिक्षिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत शिकायती प्रार्थना की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज को दी गई थी। जांच अधिकारी ने 28 अगस्त 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय टीकरगढ़ी उच्च प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जांच आख्यानुसार अल्का सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने, कक्षा आवर्तन नहीं किये जाने, समय सारिणी का प्रयोग नही किये जाने, अध्ययनरत् छात्रों का शैक्षिक अधिगम स्तर सन्तोषजनक नही पाये जाने, जांच के समय विद्यालय में मध्यान्ह भोजन संचालित नही होने, छात्र उपस्थिति बढाये जाने हेतु कोई प्रयास नही करने, शिक्षण कार्य में रुचि नही लिये जाने,
विद्यालय प्रबन्ध व्यवस्था के प्रति उदासीन होने विद्यालय का शैक्षिक व भौतिक परिवेश दूषित करने, प्रायः अवकाशों पर रहने, विभाग की छवि धूमिल करने सम्बन्धी आख्या प्राप्त करायी गयी है। प्रस्तुत आख्या द्वारा जिला समन्वयक एमडीएम को मध्यान्ह भोजन की जांच हेतु नामित करते हुये प्रकरण विषयक आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।
जिला समन्वयक ने आख्या में अल्का सिंह इंचार्ज प्रधानाध्यापक, मंजू यादव सहायक अध्यापक द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नही करने, मध्यान्ह भोजन योजना प्रभावित करने, उप्र बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली का उल्लंघन करने, सम्बन्धी आख्या प्राप्त करायी गयी है। प्रमाण सहित बीएसए को उपलब्ध कराई गई जांच रिपोर्ट के बाद अल्का सिंह को प्रथम दृष्टया आरोपी पाये जाने के प्रति अनुशासनिक कार्यवाही के अन्तर्गत निलम्बित करते हुये ये आरोप अधिरोपित किये है।
आयोग सदस्य के निरीक्षण में इंचार्ज शिक्षिका की पाई गई थी मनमर्जी
यहां तैनात इंचार्ज शिक्षिका पर अवकाश से लेकर विद्यालय रख-रखाव व बच्चों के एमडीएम, वर्दी आदि के साथ हर जगह मनमर्जी किए जाने का आरोप लग रहे है। ग्रामीणों व प्रधान के द्वारा लगाए गए आरोपों की हकीकत भी तब सामने आ गई जब शनिवार को विद्यालय में राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम त्रिपाठी विद्यालय में अंधेरगर्दी की मिली शासन तक मिली शिकायत के बाद जांच को पहुंच गए। श्याम त्रिपाठी ने बताया कि उनको विद्यालय इंचाज शिक्षिका द्वारा लिए गए अवकाशों में अनियमितता, बच्चाें को एमडीएम न खिलाकर 15 कुंतल सड़ा दिए जाने, बच्चों का पंजीयन विद्यालय में लगातार गिरने जैसे आरोप सही मिले।