Author: Ravi Singh

  • अब टोल फ्री नंबर जारी, शिक्षकों की पूछ सकते हैं उपस्थिति

    अब टोल फ्री नंबर जारी, शिक्षकों की पूछ सकते हैं उपस्थिति

    अब टोल फ्री नंबर जारी, शिक्षकों की पूछ सकते हैं उपस्थिति

    बदायूं। शिक्षकाें की उपस्थिति की जानकारी के लिए विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कोई भी कॉल कर शिक्षकों की उपस्थिति अथवा उनकी शिकायत दर्ज करा सकता है। साथ ही यह नंबर सभी स्कूलों की दीवार पर लिखवाया जाएगा।

    अब टोल फ्री नंबर जारी, शिक्षकों की पूछ सकते हैं उपस्थिति

    अधिकारियों के पास अक्सर शिक्षकों के विद्यालय न आने या देर से आने की शिकायत मिलती है। जिस पर अधिकारियों की ओर से जांच कर कार्रवाई की जाती थी। कई बार लोग अधिकारियों पर भी आरोप लगाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। शासन ने आम लोगों को शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है।

    इससे शिक्षकों की ओर से की जा रही लापरवाही पर अंकुश लग सकेगा। इस नंबर के माध्यम से शिक्षकों की मॉनिटरिंग सीधे लखनऊ से की जाएगी। शिकायत मिलने पर वहां से मामले की पड़ताल कराई जाएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शासन की मंशा है कि परिषदीय स्कूलों को काॅन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर बेहतर बनाया जा सके। इस दिशा में शासन की ओर से कदम उठाया गया है।

  • Gold Prices Today : सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, बड़ी गिरावट के किस वजह से चढ़े दाम?

    Gold Prices Today : सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, बड़ी गिरावट के किस वजह से चढ़े दाम?

    Gold Prices Today: सोने की कीमतों में जोरदार उछाल, बड़ी गिरावट के किस वजह से चढ़े दाम?

    सोने Gold की कीमतों में एकबार फिर बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की ताजा खरीदारी के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने Gold की कीमत 1,400 रुपये उछलकर 79,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 

    Gold Prices Today
    Gold Prices Today

    हालांकि, गुरुवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम KG पर स्थिर रही। बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,400 रुपये बढ़कर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी Delivery वाले सोने के अनुबंध की कीमत 568 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,602 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई।

    क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव

    एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “भू-राजनीतिक तनावों ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से जगा दिया है। साथ ही, रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु जोखिमों पर नई चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इससे सोने की कीमतों में उछाल आया है।”पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली कीमती धातु 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, गुरुवार को चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम LG पर स्थिर रही। बुधवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,400 रुपये बढ़कर 78,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

    इस बीच, एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में दिसंबर December डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 568 रुपये या 0.75 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,602 रुपये प्रति 10 ग्राम gram पर पहुंच गई।

    क्यों बढ़ रहे हैं सोने के भाव, जानिए

    एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा, “भू-राजनीतिक तनावों ने सुरक्षित निवेश की मांग को फिर से जगा दिया है। साथ ही, रूस-यूक्रेन संघर्ष में परमाणु th पर नई चिंताएं भी बढ़ गई हैं। इससे सोने gold की कीमतों में उछाल आया है।” तो दोस्तो अपने आपको पोस्ट के माध्यम से एक एक बिंदु बताया हैं की सोने की कीमतें मैं भारी उछाल आया है !

     

  • लंबे समय से स्कूल न जाने वाले शिक्षक होंगे दंड़ित, पढ़िए सूचना

    लंबे समय से स्कूल न जाने वाले शिक्षक होंगे दंड़ित, पढ़िए सूचना

    लंबे समय से स्कूल न जाने वाले शिक्षक होंगे दंड़ित, पढ़िए सूचना

    DM ने निपुण लक्ष्य ऐप App पर सभी बच्चों का शतप्रतिशत एसेसमेंट करने के निर्देश दिए। कहा कि जो बच्चे निपुण नहीं हो रहे हैं, उनके लिए शिक्षक विशेष कार्ययोजना बनाकर रिमेडियल टीचिंग करें। सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO अपने-अपने विकास खंड में शतप्रतिशत शिक्षकों teacher और बच्चों की उपस्थिति छात्रों का निपुण एसेसमेंट सुनिश्चित कराएं। जो शिक्षक अपने आवंटित विद्यालय vidalaya के सभी बच्चों को निपुण nipun बनाने का लक्ष्य प्राप्त नहीं करवा पा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

    Your paragraph text 28

    डीएम DM ने लंबे समय से अनाधिकृत तरीके से स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले और शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों teacher को चिंहित कर तीन दिन के भीतर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी BEO सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपें। डीएम DM ने 29 और 30 नवंबर को होने वाली निपुण असेसमेंट टेस्ट संबंधी तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी DM ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राघवेंद्र सिंह भी थे।

     

  • UP Weather Update : UP में रात के तापमान में होगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    UP Weather Update : UP में रात के तापमान में होगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    UP Weather Update : UP में रात के तापमान में होगी गिरावट, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    UP Weather Update : यूपी में गुरुवार को दिन-रात दोनों में गिरावट हुई। मुजफ्फरनगर, कानपुर और मेरठ प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में शुमार रहे। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान क्रमश 9.6- 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऐसे में मुजफ्फरनगर और कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा और मेरठ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रात के तापमान में गिरावट होगी। ठंड भी बढ़ेगी।

    UP Weather Update Today 

    लखनऊ में रात का तापमान 11 डिग्री पर पहुंचा सर्दी का असर गुरुवार को और बढ़ गया। दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.9 डिग्री नीचे 25.5 दर्ज किया गया।

    UP Weather Update
    UP Weather Update

    वहीं, न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री की गिरावट के साथ 11 रहा। मौसम विभाग के अनुसार ऊपरी वायुमंडल में हवा की रफ्तार शुक्रवार से बढ़ जाएगी। ऐसे में आसमान में कई दिनों से छाई धुंध छंटेगी। साथ ही रात के तापमान में गिरावट होगी। दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार सतह के स्तर पर पछुआ की रफ्तार दो तीन दिनों में बढ़ी है। रात और सुबह शाम हवा की रफ्तार बिलकुल कम हो जा रही है। वहीं, दिन के समय 10 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच रही है। ऐसे में सर्दी का असर बढ़ने लगा है।

    वाराणसी में तापमान में कमी से वातावरण में जहां ठंड बढ़ रही है वहीं सुबह और शाम कोहरे का असर भी दिखने लगा है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कोहरा या धुंध छाए रहने का अनुमान लगाया है। न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने से गुरुवार देर शाम से ही ठंड का अहसास होने लगा। यह रात में और बढ़ गया। वहीं सुबह भी कोहरा छाया रहा। गुरुवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

    गोरखपुर में दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे

    गोरखपुर में गुरुवार को दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे चला गया। बीते दो दिनों में अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। जबकि इस दौरान रात के तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस था।

     जो कि गुरुवार को लुढ़क कर 12.0 डिग्री सेल्सियस हो गया। यह सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम था। हवा में अधिकतम नमी 90 फीसदी तक बनी हुई है। दिन के तापमान में भी पिछले दो दिनों से बदस्तूर गिरावट जारी है। बीते 24 घंटे में दिन के तापमान में 1.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस था। यह सामान्य से करीब दो डिग्री सेल्सियस नीचे था। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम की तरफ से सर्द हवाओं की आमद शुरू हुई है। उसका असर दिख रहा है। सर्दी बढ़ रही है। सुबह कोहरा भी घना हो रहा है।

    मुजफ्फरनगर के बाद कानपुर की रात प्रदेश में सर्वाधिक सर्द रही उत्तर पश्चिमी से उत्तर पूर्वी हवाएं होते ही एक बार फिर लगातार गिरता पारा फिर ठहर गया है। इसने तेज बर्फीली हवाओं पर विराम लगा दिया है। इसके बावजूद दिन में जब भी उत्तर पश्चिमी हवाएं चलीं तो वह सर्दी का अहसास बढ़ा गईं। मुजफ्फरनगर के बाद कानपुर की रात प्रदेश में सर्वाधिक सर्द रही।

     यहां न्यूनतम पारा 10.8 डिग्री रहा। नवंबर में उत्तर पूर्वी हवाओं ने लगातार सर्दी में बाधा पैदा की है। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह से चल रहीं उत्तर पश्चिम तेज हवाओं के कारण न सिर्फ सर्दी बढ़ गई थी बल्कि तापमान में भी गिरावट दर्ज होने लगी थी। गुरुवार को हवा का रुख फिर बदल गया। ज्यादातर समय फिर उत्तर पूर्वी हवाएं चलीं जिसने सर्दी को थामने की कोशिश की।

    मेरठ सहित वेस्ट यूपी में सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद

    मौसम विभाग के अनुसार 25 नवंबर के बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी में सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है। मेरठ में अगले हफ्ते में तापमान एकल डिजिट में आ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन-रात का तापमान 26.7 एवं दस डिग्री रिकॉर्ड हुआ। दिन में तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक, जबकि रात का 1.4 डिग्री कम रहा।

  • Shikshamitra Leatest  News: शिक्षामित्रों के लिए CM कर रहे बड़ी प्लानिंग! लेकिन क्या शिक्षामित्रों का यह कदम बिगाड़ लेगा पूरी बात

    Shikshamitra Leatest  News: शिक्षामित्रों के लिए CM कर रहे बड़ी प्लानिंग! लेकिन क्या शिक्षामित्रों का यह कदम बिगाड़ लेगा पूरी बात

    Shikshamitra Leatest  News: शिक्षामित्रों के लिए CM कर रहे बड़ी प्लानिंग! लेकिन क्या शिक्षामित्रों का यह कदम बिगाड़ लेगा पूरी बात

     

    नीचे क्लिक करके वीडियो देखें 

    👇👇👇👇

     

  • बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप

    बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप

    बेसिक स्कूलों के प्रगति पत्र का नया प्रारूप

    gj 179276889720144 gj 279276957121190 gj 379276981328066 gj 479277007586804 gj 579277031662291 gj 679277056352196

     

  • कई और फर्जी शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, 10 से अधिक की चल रही जांच, पढ़िए पूरा मामला

    कई और फर्जी शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, 10 से अधिक की चल रही जांच, पढ़िए पूरा मामला

    कई और फर्जी शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, 10 से अधिक की चल रही जांच, पढ़िए पूरा मामला

    देवरिया: जिले के कुछ और परिषदीय विद्यालयों vidalaya के शिक्षक फर्जीवाड़े के आरोप में फंसे हैं। विभाग के अलावा इनकी शिकायत एसटीएफ STF से भी की गई है। इनके शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन को लेकर संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय तथा प्रशिक्षण केंद्रों को भी रिपोर्ट भेजी गई है।जांच एजेंसी की ओर से भी इनके प्रमाण पत्रों document का सत्यापन कराया जा रहा है। जल्द ही इनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद है। 

    Read More 

    👉 Ayushman Bharat Yojana: क्या आपका बन पाएगा आयुष्मान कार्ड या नहीं? अपने मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं चेक देखें

    कई और फर्जी शिक्षकों पर गिर सकती है गाज, 10 से अधिक की चल रही जांच, पढ़िए पूरा मामला

    बुधवार को बनकटा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय vidalaya परगसहा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा व भागलपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बलिया दक्षिण के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार उपाध्याय की नियुक्ति से संबंधित दस्तावेज सत्यापन में फर्जी पाए जाने पर इन दोनो को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। जनपद में 11 माह के बाद दो शिक्षकों teacher की सेवा समाप्त किए जाने के बाद से ही फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों teacher के रातों की नींद उड़ी हुई है।

     प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों vidalaya में तैनात कुछ और फर्जी शिक्षक एसटीएफ STF की रडार पर आए हैं। पिछले 6 साल के अंदर जिले में अब तक 75 से अधिक शिक्षकों teacher को की सेवा समाप्ति फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर हो चुकी है।मानव संपदा पोर्टल manav sampada portal पर किसी अन्य के शैक्षिक प्रमाण पत्रों से भी कई शिक्षकों teacher के प्रमाण पत्र मैच हो जा रहे हैं। दो साल पहले भागलपुर ब्लॉक के कुल छह शिक्षकों teacher की शिकायत एसटीएफ STF से एक साथ की गई थी। इसमें से दो शिक्षक को जांच के बाद सेवा से हटा भी दिया गया। 

    बीएसए BSA शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि जिन भी शिक्षकों teacher के प्रमाण पत्रों के संबंध में एसटीएफ STF या विभागीय स्तर पर से शिकायत की गई है, उनके दस्तावेजों का सत्यापन संबंधित बोर्ड, यूनिवर्सिटी व प्रशिक्षण केंद्र से कराया जा रहा है। जिन्होंने भी षडयंत्र कर नौकरी हासिल की है, जांच में पुष्टि होने पर उन्हें भी सेवा से बाहर किया जाएगा।

     

  • UP Teacher News : प्रधानाध्यापक की पिटाई कराने वाली शिक्षिका निलंबित, पढ़ें सूचना

    UP Teacher News : प्रधानाध्यापक की पिटाई कराने वाली शिक्षिका निलंबित, पढ़ें सूचना

    UP Teacher News : प्रधानाध्यापक की पिटाई कराने वाली शिक्षिका निलंबित, पढ़ें सूचना

    महाराजगंज: नौतनवा विकास खंड के प्राथमिक स्कूल जनियाजोत में तैनात शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने देर शाम निलंबित कर दिया। शिक्षिका ने स्कूल में अपने पति को बुलाकर प्राध्यापक headmaster की बृहस्पतिवार पिटाई करा दी थी।नौतनवा बीईओ BEO ने घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।

    Your paragraph text 28

    प्राथमिक स्कूल school में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार तैनात हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षिका के रुप में भावना जायसवाल की तैनाती है। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को किसी बात को लेकर डांट दिया। 

    Read More

     नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

    नाराज शिक्षिका ने दोपहर स्कूल school में अपने पति को बुला लिया। शिक्षिका के पति सावन जायसवाल ने पहले तो प्रधानाध्यापक headmaster से अभद्रता की प्रतिरोध करने पर प्रधानाध्यापक को मारपीट कर घायल कर दिया। स्कूल school के आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर प्रधानाध्यापक headmaster को बचाया। अधिक चोट के कारण शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO को फोन पर घटना की जानकारी दी। बीईओ BEO ने स्कूल पहुंचकर घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया और बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सूचित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि देर शाम शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कड़वा प्राथमिक स्कूल से संबद्ध रहेगी।

    Read More

     नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

     

  • नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

    नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

    नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

    चंडीगढ़: Contract Employees Permanent Notification नौकरी से निकाले जाने की चिंता में डूबे संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए एक बार फिर अच्छी खबर News सामने आई है। अब उन्हें उनकी सेवानिवृत्ति की आयु तक नौकरी job से नहीं निकाला जाएगा।

    ये भी पढ़ें 👉 मैदान में बैठकर बतिया रहे थे शिक्षक, अचानक पहुंच गए बीएसए, जाने फिर क्या हुआ?

    ये भी पढ़ें 👉 कैबिनेट की बैठक आज बुलाई गई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। शिक्षा विभाग में यह प्रस्ताव होंगे

    सके साथ ही उन्हें सरकारी कर्मचारियों sarkari karmchari की तरह ही सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 15 अगस्त 2024 तक 5 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी इस नीति के तहत पात्र होंगे। विधेयक में संबंधित पदों के वेतनमान के बराबर मूल वेतन की गारंटी दी गई है। हरियाणा सरकार government ने इससे संबंधित विधेयक विधानसभा में प्रस्तुत किया था, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है।

    सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर
    दरअसल, हरियाणा में 8 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल ने हरियाणा संविदा कर्मचारी (कार्यकाल की सुरक्षा) अध्यादेश, 2024 को मंजूरी दी थी। इसके बाद इसे विधेयक के रूप में विधानसभा Vidhansabha में प्रस्तुत किया, जिसे सदन में अपनी मंजूरी दे दी है।

    इस विधेयक का उद्देश्य संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए सुविधाओं में सुधार करना और सेवानिवृत्ति की आयु तक उनकी नौकरी job की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हरियाणा के मुख्यमंत्री CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस विधेयक से 1,20,000 युवाओं को लाभ मिलेगा, जिससे संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के लिए नौकरी की सुरक्षा बढ़ेगी। उन्होंने कहा, “हमने 1,20,000 युवाओं को आश्वासन दिया था कि हम उनकी नौकरी job सुरक्षित करेंगे। आज विधानसभा के सभी सदस्य इस विधेयक पर चर्चा के लिए तैयार हैं। मैं सभी युवाओं को बधाई देता हूं और शुभकामनाएं देता हूं।”

    संविदा कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधा

    विधेयक के मुताबिक, राज्य सरकार government ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम सहित विभिन्न राज्य विभागों में संविदा कर्मचारियों samivda karmchari के रोजगार को उनकी सेवानिवृत्ति तक सुरक्षित रखने के लिए प्रावधान पेश किए हैं। 15 अगस्त 2024 तक 5 साल की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी इस नीति के तहत पात्र होंगे।

    विधेयक में संबंधित पदों के वेतनमान के बराबर मूल वेतन vetan की गारंटी दी गई है। इसके अलावा, महंगाई भत्ते में बदलाव के अनुरूप समेकित मासिक पारिश्रमिक हर साल एक जनवरी और 1 जुलाई July से बढ़ेगा। कानून में एक साल की सेवा के बाद समेकित मासिक पारिश्रमिक में वार्षिक वृद्धि का प्रावधान भी शामिल है। संविदा कर्मचारी samivda karmchari मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति ग्रेच्युटी लाभ के हकदार होंगे।

    ये भी पढ़ें 👉 मैदान में बैठकर बतिया रहे थे शिक्षक, अचानक पहुंच गए बीएसए, जाने फिर क्या हुआ?

    ये भी पढ़ें 👉 कैबिनेट की बैठक आज बुलाई गई अहम प्रस्ताव को मंजूरी दिलाई जाएगी। शिक्षा विभाग में यह प्रस्ताव होंगे

  • स्कूल समय में बीएलओ का कार्य करने पर नपेंगे शिक्षक

    स्कूल समय में बीएलओ का कार्य करने पर नपेंगे शिक्षक

    स्कूल समय में बीएलओ का कार्य करने पर नपेंगे शिक्षक

    बागपत: स्कूल school समय में अब बीएलओ का कार्य शिक्षक नहीं करेंगे। यदि कोई शिक्षक उस दौरान बीएलओ BLO का कार्य करता मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए बीएसए BSA ने आदेश जारी कर दिए है और खंड शिक्षा व नगर शिक्षा अधिकारी को छापा मारने के आदेश दिए हैं।बीएलओ BLO के लिए परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों teacher की ड्यूटी लगाई जाती है।

    Your paragraph text 28

    काफी शिक्षक स्कूल School समय में बच्चों की पढ़ाई छोड़कर बीएलओ का कार्य करने के लिए चले जाते थे। इसके आलवा बीएलओ BLO का कार्य करने जाने की बात कहकर कुछ शिक्षक teacher स्कूल से गायब भी रहते हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित होती थी। शिक्षकों को बीएलओ BLO का कार्य स्कूलों की छुट्टी होने के बाद करने के आदेश शासन ने भी जारी कर रखे थे, लेकिन शिक्षक नियमों का पालन नहीं करते थे।

    बीएसए BSA गीता चौधरी ने शिक्षकों teacher को आदेश जारी किए कि कोई भी शिक्षक स्कूल समय में बीएलओ का कार्य मिला तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सबसे पहले उन्हें बच्चों को शिक्षित करना है और स्कूल की छुट्टी होने के बाद ही बीएलओ का कार्य करें। यदि निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक teacher अनुपस्थित मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    वहीं खंड शिक्षा व नगर शिक्षा अधिकारी को रोजाना स्कूलों school का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है और कहा कि यदि कोई शिक्षक अनुपस्थित मिलता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजे। इसमें लापरवाही न बरती जाएगी