लंबे समय से स्कूल न जाने वाले शिक्षक होंगे दंड़ित, पढ़िए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

16 हजार परिषदीय स्कूलों का जल्द कायाकल्प होगा,दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

लंबे समय से स्कूल न जाने वाले शिक्षक होंगे दंड़ित, पढ़िए सूचना

DM ने निपुण लक्ष्य ऐप App पर सभी बच्चों का शतप्रतिशत एसेसमेंट करने के निर्देश दिए। कहा कि जो बच्चे निपुण नहीं हो रहे हैं, उनके लिए शिक्षक विशेष कार्ययोजना बनाकर रिमेडियल टीचिंग करें। सभी खंड शिक्षा अधिकारी BEO अपने-अपने विकास खंड में शतप्रतिशत शिक्षकों teacher और बच्चों की उपस्थिति छात्रों का निपुण एसेसमेंट सुनिश्चित कराएं। जो शिक्षक अपने आवंटित विद्यालय vidalaya के सभी बच्चों को निपुण nipun बनाने का लक्ष्य प्राप्त नहीं करवा पा रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करें।

Your paragraph text 28

डीएम DM ने लंबे समय से अनाधिकृत तरीके से स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले और शिक्षण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों teacher को चिंहित कर तीन दिन के भीतर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी BEO सूची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपें। डीएम DM ने 29 और 30 नवंबर को होने वाली निपुण असेसमेंट टेस्ट संबंधी तैयारियों के विषय में जिलाधिकारी DM ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA राघवेंद्र सिंह भी थे।

 

Leave a Comment