UP Teacher News : प्रधानाध्यापक की पिटाई कराने वाली शिक्षिका निलंबित, पढ़ें सूचना

By Ravi Singh

Published on:

16 हजार परिषदीय स्कूलों का जल्द कायाकल्प होगा,दो सौ बच्चों वाले स्कूलों को मिलेंगे 50 हजार रुपये

UP Teacher News : प्रधानाध्यापक की पिटाई कराने वाली शिक्षिका निलंबित, पढ़ें सूचना

महाराजगंज: नौतनवा विकास खंड के प्राथमिक स्कूल जनियाजोत में तैनात शिक्षिका को बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने देर शाम निलंबित कर दिया। शिक्षिका ने स्कूल में अपने पति को बुलाकर प्राध्यापक headmaster की बृहस्पतिवार पिटाई करा दी थी।नौतनवा बीईओ BEO ने घटना की जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को देते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।

Your paragraph text 28

प्राथमिक स्कूल school में प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार तैनात हैं। इसी स्कूल में सहायक शिक्षिका के रुप में भावना जायसवाल की तैनाती है। बृहस्पतिवार को प्रधानाध्यापक ने शिक्षिका को किसी बात को लेकर डांट दिया। 

Read More

 नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

नाराज शिक्षिका ने दोपहर स्कूल school में अपने पति को बुला लिया। शिक्षिका के पति सावन जायसवाल ने पहले तो प्रधानाध्यापक headmaster से अभद्रता की प्रतिरोध करने पर प्रधानाध्यापक को मारपीट कर घायल कर दिया। स्कूल school के आसपास के लोगों ने बीचबचाव कर प्रधानाध्यापक headmaster को बचाया। अधिक चोट के कारण शिक्षक ने खंड शिक्षा अधिकारी BEO को फोन पर घटना की जानकारी दी। बीईओ BEO ने स्कूल पहुंचकर घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया और बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA को सूचित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि देर शाम शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान कड़वा प्राथमिक स्कूल से संबद्ध रहेगी।

Read More

 नए साल तक इस राज्य के सभी संविदा कर्मचारी होंगे परमानेंट! कैबिनेट बैठक में लगी मुहर

 

Leave a Comment