Shikshamitra News : उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र और अनुदेशक की उम्मीद बढ़ी, आज भी नेताओं से की मुलाकात
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Shikshamitra News : उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्र और अनुदेशक की उम्मीद बढ़ी, आज भी नेताओं से की मुलाकात
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
आपने पॉलिसी करवाकर LIC को दिया पैसा, लेकिन उसने कहां लगाया, क्या खरीदा, क्या बेचा? जानिए
देश Desh की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी company भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक ऐसा नाम है, जिसके बारे में गांव से लेकर शहर तक सभी लोग जानते हैं।
वहीं, शेयर बाजारों markets में सबसे बड़े इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स invester एलआईसी LIC ने सितंबर तिमाही के दौरान अपने 285 होल्डिंग्स में से 75 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई और अपने पोर्टफोलियो में 7 नए शेयर जोड़े हैं.सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल ग्रॉस पर्चेज वैल्यू 56,000 करोड़ रुपये रही।
जिसमें से लगभग आधी रकम लॉर्ज-कैप शेयरों share में निवेश की गई. वहीं, कुल सेलिंग वैल्यू 38,000 करोड़ रुपये से ज्यादा था, जिससे नेट खरीद 18,000 करोड़ रुपये से ज्यादा रही।
LIC ने 84 शेयरों में घटाई हिस्सेदारी
इस तिमाही में एलआईसी LIC ने 84 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी घटाई और 7 कंपनियों company से पूरी तरह बाहर निकल गई. बाकी 111 शेयरों में उसकी हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं हुआ।
प्राइम डेटाबेस के डेटा Data के मुताबिक, एलआईसी LIC के 285 शेयरों के पोर्टफोलियो का कुल वैल्यू बढ़कर 16.76 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 15.72 लाख करोड़ रुपये था. संयोगवश यह रणनीतिक खरीदारी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) और डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) से मजबूत फ्लोज के साथ मेल खाती है. इसी दौरान FIIs ने 88,459 करोड़ रुपये जबकि DIIs ने 1.04 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया।
इन बड़ी कंपनियों में एलआईसी LIC ने घटाई हिस्सेदारी
बिक्री के मोर्चे पर एलआईसी LIC की सबसे बड़ी डिवेस्टमेंट्स में लुपिन (Lupin) शामिल था, जिसमें 2,230 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए, इसके बाद एनटीपीसी NTPC और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के शेयरों की बिक्री क्रमशः 2,129 करोड़ रुपये और 2,105 करोड़ रुपये रही. अन्य प्रमुख डिवेस्टमेंट्स में हीरो मोटोकॉर्प (₹1,987 करोड़), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (₹1,732 करोड़), गेल इंडिया (₹1,726 करोड़), वोल्टास (₹1,718 करोड़), टाटा पावर (₹1,706 करोड़) और एचपीसीएल (₹1,562 करोड़) शामिल थे।
पोर्टफोलियो में जोड़े ये 7 शेयर
एलआईसी LIC ने अपने पोर्टफोलियो को विविधता देने के लिए 7 नए स्टॉक्स भी जोड़े, जिनमें सायंट लिमिटेड, श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी लिमिटेड, सनोफी कंज्यूमर हेल्थकेयर इंडिया, श्रीराम फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं, जिनकी कुल खरीदारी लगभग 8,560 करोड़ रुपये की रही।
100 से ज्यादा शिक्षकों और शिक्षामित्रों का वेतन काटा, पढ़िए सूचना
चंदौली: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में पिछले दिनों निरीक्षण में गैरहाजिर पाए गए सौ से ज्यादा शिक्षकों और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन काटा गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की रिपोर्ट report पर बीएसए BSA ने यह कार्रवाई की है।
बीएसए BSA प्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान सौ से ज्यादा शिक्षक-शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारियों BEO की रिपोर्ट report के आधार पर बीएसए BSA ने सभी शिक्षकों teacher का एक दिन का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय काटने की कार्रवाई की है। साथ ही सभी शिक्षकों व शिक्षामित्रों shikshamitro से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं और समय से विद्यालय vidalaya पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
2 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे माध्यमिक शिक्षक
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कॉलेज खलीलाबाद में सोमवार को हुई। इसमें 2 दिसंबर को प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर 18 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा Vidhansabha घेराव और जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।
जिलाध्यक्ष महेश राम ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विद्यालय vidalaya स्तर पर संपर्क कर सरकार द्वारा की जा रही वादाखिलाफी से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक शिक्षक साथियों को लखनऊ चलने का आह्वान किया। वहीं जिलामंत्री गिरिजानंद यादव ने कहा कि 2 दिसंबर को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर सरकार government को बाध्य कर देंगे।
बैठक में प्रधानाचार्य यूनुस खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहिबुल्लाह खान, विजय यादव, अब्दुल हक, धर्मेंद्र कुमार यादव, विवेकानंद यादव आदि मौजूद रहे।
शिक्षकों की मनमानी की शिकायत कर सकेंगे अभिभावक
गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher की मॉनिटरिंग और उनके बारे में फीडबैक छात्रों के अभिभावक सीधे शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों से कर सकेंगे। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जो विद्यालय vidalaya की दीवारों पर दर्ज किया जाएगा।शिक्षकों teacher की मनमानी, अनुपस्थिति या शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही होने पर अभिभावक तुंरत शिकायत कर सकेंगे।
जिले के 2500 से अधिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में शासन के आदेश के बाद टोल फ्री नंबर स्कूल की दीवारों पर अंकित करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर बीएसए BSA की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
अधिकारियों द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण में शिक्षकों teacher द्वारा शिक्षण कार्य समेत अन्य योजनाओं के संचालन व रखरखाव में की जाने वाली लापरवाही व कमियां सामने आती हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी ग्रामीण या अभिभावक विद्यालय vidalaya संबंधी शिकायत सीधे कर सकेंगे। इसके बाद बीएसए BSA ने सभी विद्यालयों की दीवारो पर इसे अंकित करने के निर्देश दिए है।
जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर BSA समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई, रुका वेतन
आगरा : जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई
➡डीएम ने 4 अधिकारियों का वेतन रोका, 3 को चेतावनी जारी
➡IGRS, पोर्टल की शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर कार्रवाई
➡मामले में डीएम ने 8 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा
➡जनसमस्याओं की समीक्षा बैठक के बाद डीएम ने की कार्रवाई
➡शिकायतकर्ताओं से लिया फीडबैक तो खुली मामले की पोल
➡डीएम ने सीएमओ, सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोका
➡जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी का वेतन रोका
➡SDM किरावली, सदर तहसीलदार, किरावली तहसीलदार को चेतावनी
➡जलकल के अधिशासी अभियंता से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
➡प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
➡जिलाधिकारी ने एआईजी स्टांप से मांगा स्पष्टीकरण.
शिक्षामित्र: शिवकुमार शुक्ला ने बताया आचार संहिता खत्म होने के बाद आगे की रणनीति?
नीचे क्लिक करके वीडियो देखें
👇👇👇👇
Primary ka master news : आठ जिलों में स्थगित की गई निपुण परीक्षा
परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित व भाषा में विद्यार्थियों को दक्ष बनाने के लिए निपुण भारत अभियान चलाया जा रहा है। विद्यार्थियों की दक्षता को आंकने के लिए सोमवार से 30 नवंबर तक मंडलवार सभी जिलों में अलग-अलग दिन परीक्षाएं होंगी। वायु प्रदूषण के कारण आठ जिलों में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन आठ जिलों में मेरठ, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर शामिल हैं।
अभी इन जिलों में आनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही हैं।
इन जिलों के लिए परीक्षा कार्यक्रम अलग से जारी होगा वहीं दूसरी ओर छह मंडलों के 30 जिलों में निपुण परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, सहारनपुर, कानपुर व बरेली मंडलों के जिलों में प्री-प्राइमरी से कक्षा तीन तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई।
परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे
तक हुई। भाषा व गणित के कुल नौ सवाल विद्यार्थियों से पूछे गए। ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर विद्यार्थियों ने दिए और इसे स्कैन कर शिक्षकों द्वारा परख एप पर अपलोड किया गया। अब राज्य स्तरीय टीम इसका मूल्यांकन करेगी। इन छह मंडलों में मंगलवार को कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थी परीक्षा देंगे। ऐसे ही छह मंडलों के जिलों की दो-दो दिन परीक्षाएं चलेंगी।
विद्यालय में 80 प्रतिशत छात्रों के निपुण होने पर उसे निपुण विद्यालय घोषित किया जाएगा। किसी भी ब्लाक में 80% स्कूल के निपुण होने पर वह निपुण ब्लाक कहलाएगा। निपुण परीक्षा की निगरानी के लिए जिला व राज्य स्तर पर शिक्षाधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
एक लाख युवाओं को हर साल विदेश में नौकरी दिलाने की तैयारी
लखनऊ। रोजगार मिशन के तहत यूपी सरकार ने युवाओं के लिए बड़ी पहल की है। श्रम व सेवायोजन विभाग युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने के लिए काम कर रहा है। इसके लिए डाटा तैयार किया जा रहा है। दूसरे देशों की मांग के अनुरूप वर्कफोर्स तैयार की जाएगी।
इस रणनीति के तहत सालाना एक लाख युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए 10 करोड़ का बजट मिल चुका है। जल्द ही रूपरेखा जारी की जाएगी।
विदेश में युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सोसाइटी का पंजीकरण किया जाएगा। दुनिया के जिन देशों में वैकेंसी है उसका डाटा
तैयार किया जा रहा है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में नौकरियां हैं। तमाम ऐसे देश हैं जहां आबादी कम है या काम के अनुसार लोग नहीं हैं। यूरोप में लाखों नौकरियां खाली हैं, जहां भारतीयों के लिए अपार अवसर हैं।
सूत्रों के मुताबिक उन देशों की भाषा, कामकाज के तरीके और मांग के अनुरूप भारतीय युवाओं को तैयार किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रशिक्षित करने और पढ़ाई के लिए संस्थानों से संपर्क किया गया है। इन संस्थानों में वर्कफोर्स तैयार की जाएगी, फिर इन्हें बाहर भेजा जाएगा
प्रशिक्षण से नौकरी दिलाने तक का जिम्मा
मिशन के तहत यूपी सरकार सालाना एक लाख युवाओं को विदेश में नौकरी के लिए तैयार करेगी। उन्हें सिर्फ प्रशिक्षित ही नहीं किया जाएगा, बल्कि वैकेंसी पता करने से लेकर जॉब दिलवाने तक का जिम्मा उठाया जाएगा। कोई अंतरराष्ट्रीय कंपनी भारत आकर प्लेसमेंट नहीं करेगी, बल्कि यहां से रोजगार मिशन के तहत खुद संपर्क किया जाएगा। सूत्र ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, हस्तशिल्प, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में विदेश में रोजगार के अपार अवसर हैं। उनके मुताबिक इस्त्राइल में प्रदेश के युवाओं की भारी मांग से नया रास्ता खुला है। इस्राइल जैसे देश के दोबारा आने से साफ हो गया कि यहां की वर्कफोर्स में काबिलियत है।
Read More