शिक्षकों की मनमानी की शिकायत कर सकेंगे अभिभावक

By Ravi Singh

Published on:

शिक्षकों की मनमानी की शिकायत कर सकेंगे अभिभावक

गोरखपुर: परिषदीय विद्यालयों vidalaya में शिक्षकों teacher की मॉनिटरिंग और उनके बारे में फीडबैक छात्रों के अभिभावक सीधे शिक्षा विभाग vibhag के अधिकारियों से कर सकेंगे। इसके लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जो विद्यालय vidalaya की दीवारों पर दर्ज किया जाएगा।शिक्षकों teacher की मनमानी, अनुपस्थिति या शैक्षणिक कार्यों में लापरवाही होने पर अभिभावक तुंरत शिकायत कर सकेंगे।

शिक्षकों की मनमानी की शिकायत
शिक्षकों की मनमानी की शिकायत

 

जिले के 2500 से अधिक प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में शासन के आदेश के बाद टोल फ्री नंबर स्कूल की दीवारों पर अंकित करने के लिए कहा गया है। इसको लेकर बीएसए BSA की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों BEO को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

अधिकारियों द्वारा विद्यालय के औचक निरीक्षण में शिक्षकों teacher द्वारा शिक्षण कार्य समेत अन्य योजनाओं के संचालन व रखरखाव में की जाने वाली लापरवाही व कमियां सामने आती हैं। इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कोई भी ग्रामीण या अभिभावक विद्यालय vidalaya संबंधी शिकायत सीधे कर सकेंगे। इसके बाद बीएसए BSA ने सभी विद्यालयों की दीवारो पर इसे अंकित करने के निर्देश दिए है।

 

Leave a Comment