Army sena bharti : 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली होगी आयोजित,देखें
बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली
■ यूपी-उत्तराखंड के युवा आरटी जेसीओ पद की भर्ती में शामिल हो सकेंगे
■ अग्निवीर श्रेणी में पिथौरागढ़ और चंपावत के उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे
देहरादून, । चंपावत के बनबसा में 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। भर्ती रैली अग्निवीर और आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी) के पदों पर होगी। इसके लिए सेना ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मंगलवार को रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी देहरादून ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आर्मी भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ यह भर्ती प्रक्रिया कराएगा। भर्ती केवल ऑनलाइन सीईई 2024 के चयनित उम्मीदवारों के लिए है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के युवा आरटी जेसीओ (केंद्रीय श्रेणी)
पद की भर्ती में शामिल हो सकेंगे। अग्निवीर श्रेणी में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के उम्मीदवार शामिल हो पाएंगे। जन संपर्क अधिकारी ने निर्देश दिए कि युवा भर्ती का झांसा देने वाले दलालों और एजेंटों से सावधान रहें।
ये भी पढ़ें – यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती जॉब्स
ये भी पढ़ें – निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव
ये भी पढ़ें – 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली होगी आयोजित,देखें