जितेन्द्र शाही का पोस्ट के माध्यम से शिक्षामित्रों को संदेश, उनके स्वास्थ्य में हुआ सुधार, जाने क्या कहा उन्होंने
मित्रों जैसा कि आप सभी अवगत ही है कि *हमारे स्वास्थ्य में अब पहले से काफी सुधार आया है। मानसिक स्तर पर हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं बस थोड़ा शारीरिक समस्या है जो आप सबके आशीर्वाद और प्रार्थना से शीघ्र ठीक हो जाएगी।*
हम अपने संगठन के समस्त प्रांतीय एवं जनपदीय पदाधिकारीयों को अवगत कराना चाहते हैं कि *हमारे स्वास्थ्य खराब होने के बाद से संगठन को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में भ्रांतियां पनप रही हैं। साथ ही इस दौरान संगठन में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए जो नहीं होना चाहिए थे।*
*चूंकि अब हम मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ हैं और निर्णय लेने में सक्षम है, इसलिए बहुत ही विचार विमर्श करने के उपरांत यह निर्णय लिया जाता है कि संगठन की प्रांतीय कमेटी पूर्व की भांति, (जब हमारा स्वास्थ्य खराब हुआ था उसे समय के अनुसार ही) चलती रहेगी। साथ ही जनपद में भी वही पदाधिकारी कार्य करते रहेंगे।* तथा आगे संगठन में यदि बदलाव की कोई स्थिति आती है तो हमारे स्तर से सभी पदाधिकारीगण से विचार विमर्श करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
*साथ ही शारीरिक परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए फिलहाल अग्रिम आदेशों तक “श्री अमरेंद्र दुबे जी, वाराणसी” को अपने प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त करते हैं, जो हमारे द्वारा दिए गए निर्देशन में हमारे द्वारा बताए गए कार्यों को संपादित करेंगे।*
तथा यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे *कि पहले जो पदाधिकारी जिस पद पर आसीन थे वह उसी पद पर कार्य करते रहेंगे।*
हमें आशा है कि इस निर्णय से हमारे समस्त पदाधिकारी गण संतुष्ट होंगे। और एक बार फिर संगठन को मजबूत करने के लिए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। जिससे शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए कदम बढ़ाए जा सके।
इसी के साथ…..
जय शिक्षामित्र…..
आपका,
*जितेंद्र शाही प्रदेश*
*अध्यक्ष,*
लेखक,
सय्यद जावेद मियाॅ,
प्रान्तीय प्रवक्ता,
*आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसो
सिएशन उत्तर प्रदेश।*