निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

By Ravi Singh

Published on:

निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

लखनऊ, प्रसं। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों एवं नगर पंचायतों के पार्षदों, अध्यक्षों, सदस्यों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। 28 नवम्बर से तीन दिसम्बर तक नामांकन, 17 दिसम्बर को मतदान,19 दिसम्बर को गिनती होगी।

निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव
मेरठ-शाहजहांपुर के वार्ड, चंदौली-प्रतापगढ़, बांदा, लखीमपुर में अध्यक्ष। सीतापुर की नगर पंचायत में दो, लखनऊ में एक नगर पंचायत वार्ड , बांदा-हरदोई पालिका में दो। बहराइच, गोण्डा, सीतापुर पालिका परिषद के एक-एक वार्ड में उपचुनाव होना है।

ये भी पढ़ें – यूपी में कनिष्ठ लिपिक के 2702 पदों पर होगी भर्ती जॉब्स

ये भी पढ़ें – निकायों में रिक्त पदों के लिए 17 को चुनाव

ये भी पढ़ें – 28 नवंबर से छह दिसंबर तक सेना भर्ती रैली होगी आयोजित,देखें

ये भी पढ़ें –  1.41 लाख स्कूलों की सुरक्षा परखेगी तकनीकी शिक्षण संस्थानों की टीम

Leave a Comment