Technology

Aadhaar Update 2024 : 14 सितंबर है आखिरी मौका, ऐसे Free में करें अपडेट पुराना आधार

Aadhaar Update 2024
Written by Ravi Singh

Aadhaar Update 2024 : 14 सितंबर है आखिरी मौका, ऐसे Free में करें अपडेट पुराना आधार

Free Aadhaar Update 2024 : अगर आपने अब तक आपका Aadhaar अपडेट नहीं किया है, तो उसे फटाफट 14 सितंबर से पहले अपडेट कर लें. वरना आपको 14 सितंबर 2024 के 50 रुपये चार्ज देना होगा। हालांकि इसकी शर्त है कि आपको आधार my aadhaar पोर्टल से अपडेट करना होगा। आइए जानते हैं इसका पूरा प्रसेस।

Aadhaar Update 2024

Aadhaar Update 2024

Aadhaar Card आज के वक्त का सबसे जरूरी दस्तावेज है। बैंक, ऑफिस, सिम समेत हर एक छोटे-बड़े कामकाज में आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि हर साल तमाम अपना एड्रेस बदल देते हैं। साथ ही कुछ लोगों के नाम और फोटो गलत हो जाते हैं। वही कुछ लोग की बायोमेट्रिक डिटेल गलत हो जाती है। ऐसे में आधार कार्ड अपडेट करना जरूरी हो जाता है। सरकार की ओर से भी आधार कार्ड यूजर से अपील की जा रही है कि वो अपने पुराने आधार कार्ड को अपडेट कर लें। वही अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो उसे जरूर एक बार अपडेट कर लें। अगर आप 14 सितंबर 2024 से पहले आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट करते हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI की ओर से ऑफिशियल एक्स हैंडल से एक ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि फ्री आधार अपडेट की तारीख को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है, जो इससे पहले तक 14 जून 2024 थी। हालांकि यह फ्री आधार सर्विस My Aadhaar पोर्टल पर उपलब्ध होगी। अगर आप आधार सेंटर जाकर ऑफलाइन मोड से आधार अपडेट कराते हैं, तो आपको सर्विस चार्ज के तौर पर 50 रुपये चार्ज देना होगा, जो फिलहाल ऑनलाइन मोड के लिए फ्री रखा गया है।

किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

आधार अपडेट के लिए पहचान पत्र और दूसरा एड्रेस प्रूफ है। इसके अलावा पहचान पत्र के तौर पर पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड दिया जा सकता है। बता दें कि यह तीसरा मौका है, जब आधार कार्ड अपडेट की डेट में बदलाव हुआ है। ऐसे में आपको जल्दी से जल्दी आधार अपडेट करा लेना चाहिए।

About the author

Ravi Singh

Leave a Comment

WhatsApp Group Join