ITR Verification: 30 दिनों के अंदर नहीं किया आईटीआर वेरिफिकेशन, तो अटक जाएगा इनकम टैक्स रिफंड
ITR Verification : इनकम टैक्स रिफंड income tax refund करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. 31 जुलाई तक 7.28 करोड़ टैक्सपेयर्स taxpayer ने आईटीआर रिटर्न फाइल किया है. आईटीआर रिटर्न फाइल करने के बाद वेरिफिकेशन verification करना काफी जुरूरी होता है.इनकम टैक्स income tax विभाग vibhag टैक्सपेयर्स को आईटीआर वेरिफिकेशन verification के लिए 30 दिन तक का समय देता है. मतलब जिन भी लोगों ने 26 जुलाई से 31 जुलाई के बीच इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है, उन्हें 26 अगस्त से 31 अगस्त के बीच आईटीआर ITR वेरिफिकेशन verification करवाना जरूरी है।
वेरिफिकेशन के बिना नहीं मिलेगा आईटीआर रिफंड
अगर आप आईटीआर ITR फाइल कर चुके है, तो समय रहते आईटीआर वेरिफिकेशन भी करवा लें. इनकम टैक्स विभाग अपने सभी टैक्सपेयर्स taxpayer को आईटीआर ITR फाइल file करने के बाद आईटीआर वेरिफिकेशन verification के लिए 30 दिन तक का समय देता है।
इसलिए अगर कोई टैक्सपेयर वेरिफिकेशन verification करना भूल गया है, तो आपको बताते कि अभी आपके पास कुछ दिन का समय रह गया है. इसलिए वक्त रहते समय सीमा खत्म होने से पहले अपना आईटीआर ITR वेरिफिकेशन verification जरूर करें. अगर आप समय रहते आईटीआर फाइल नहीं करते तो आपका आईटीआर रिजेक्ट reject भी हो सकता है. इसके अलावा आईटीआर वेरिफिकेशन verification ना कराना आपको महंगा पड़ सकता है।
कितना लगता है समय
आईटीआर ITR वेरिफिकेशन के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स income tax की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसके बाद आपको इनकम टैक्स income tax के ई फाइलिंग पोर्टल पर वेरिफिकेशन का ऑप्शन मिल जाएगा. जैसे ही आप वेरिफिकेशन verification का विकल्प चुनते है, तो वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इस वेरिफिकेशन verification में 1 महीने का समय लग सकता है. इसके अलावा यह आपके द्वारा दाखिल किए गए फॉर्म पर भी निर्भर करता है।
Leave a Comment