परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें

By Ravi Singh

Published on:

परिषदीय विद्यालयों में टोल फ्री नंबर पर दर्ज हो सकेंगी शिकायतें

संभल, शासन स्तर से परिषदीय विद्यालयों की मॉनिटरिंग व फीडबैक समेत अभिभावकों की सुविधा के लिए शासन स्तर से टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। अब परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी नहीं चल सकेगी। 

यह टोल फ्री नंबर सभी परिषदीय विद्यालयों की दीवारों पर अंकित कराया जाएगा। इसको लेकर बीएसए की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के 1289 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं।

ये भी पढ़ेंबड़ी खबर : 4 दिसंबर तक शिक्षकों को नही मिलेगा अवकाश, आदेश जारी

ये भी पढ़ें11 बर्खास्त फर्जी शिक्षकों को बुलाया गया थाने में, चर्चाओं का बाजार गर्म,पढ़िए सूचना

  इसमें एक लाख 61 हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य समेत अन्य योजनाओं के संचालन व रखरखाव में की जाने वाली लापरवाही व कमियां औचक निरीक्षण में ही सामने आती हैं।

 इस पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस टोलफ्री नंबर पर कोई भी ग्रामीण या अभिभावक विद्यालय संबंधी शिकायत सीधे कर सकेगा। ग्रामीण अंचलों में अधिकतर शिक्षकों के देर से आने या फिर कई-कई दिन विद्यालय न आने जैसी शिकायतें अधिकारियों को मिलती रहती हैं।

 ऐसे में शासन ने टोल फ्री नंबर 18008893277 जारी कर विद्यालय में बाहर व अंदर की दीवारों पर अंकित कराते हुए गूगल लिंक पर अपलोड कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यातायात के सामान्य नियम भी विद्यालयों की दीवारों पर लिखे जाने को कहा गया है। बीएसए अलका शर्मा ने बताया कि शासन से जारी किए गए टोल फ्री नंबर को विद्यालयों में अंकित कराए जाने को लेकर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

 

Leave a Comment