UP Weather Update Today : आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा

By Ravi Singh

Published on:

UP Weather Update Today

UP Weather Update Today : आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा

UP Weather Update Today : यूपी में 15 दिसंबर से शीतलहर के प्रकोप में और बढ़ोतरी होगी और पुरवाई चलेगी। वहीं, तराई के इलाकों में घना कोहरा छाएगा। 

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का दौर अभी जारी रहेगा। शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने 30 से ज्यादा जिलों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है। वहीं तराई इलाकों में अत्यधिक ठंड व पाला गिरने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में रात का पारा 5 से 7 डिग्री के आसपास तक आ गिरा।

UP Weather Update Today
UP Weather Update Today

अयोध्या में सबसे कम 4.5 डिग्री तापमान रहा। दिन में गुनगुनी धूप के बावजूद पूर्वी और तराई इलाके अत्यधिक ठंड की चपेट में रहे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि तात्कालिक तौर पर अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव दिखेगा और रात के तापमान में मामूली बढ़त दर्ज होगी। 15 दिसंबर के बाद पुरवाई चलेगी और कोहरा बढ़ेगा।

UP Weather Update Today News 

शुक्रवार को उरई में सर्वाधिक 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा। वहीं बहराइच और वाराणसी में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें तो अयोध्या के अलावा नजीबाबाद में 5 डिग्री और इटावा में 5.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।

यहां शीतलहर की चेतावनी

गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

Leave a Comment