UP Police Transfer Update: यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, 16 पीपीएस-11 इंस्पेक्टर व नौ दारोगा का ट्रांसफर किया

By Ravi Singh

Published on:

UP Police Transfer Update: यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी, 16 पीपीएस-11 इंस्पेक्टर व नौ दारोगा का ट्रांसफर

अमरोहा पुलिस में बड़ा फेरबदल एसपी के आदेश पर बड़ा फेरबदल किया गया है। 11 निरीक्षकों और 9 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। पांच थाना प्रभारियों और नौ चौकी प्रभारियों के तबादले। एसपी वाचक सत्येंद्र सरोहा को पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया उन्हें देहात थाने की कमान सौंपी गई। जानिए और किन पुलिस अधिकारियों के बदले कार्यक्षेत्र।

28 11 2024 transfer 23838505

मंगलवार रात पुलिस अधीक्षक ने जिले में 11 निरीक्षक व नौ दारोगा के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें पांच थाना प्रभारीय व नौ चौकी प्रभारी शामिल हैं। एसपी वाचक पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र सरोहा को पहली बार थानाध्यक्ष बनाया गया है। उन्हें देहात थाने की कमान सौंपी गई है।

गजरौला प्रभारी निरीक्षक सुधीर का तबादला गैरजनपद होने के कारण उनके स्थान पर एसओजी प्रभारी रणवीर सिंह को गजरौला थानाध्यक्ष बनाया गया है। मानव अधिकार सेल प्रभारी प्रवीण कुमार को बछरायूं थाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि बछरायूं के एसओ विकास कुमार को एसओजी का प्रभारी बनाया है। अमरोहा देहात अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा को सैदनगली थाना प्रभारी बनाया है।

अशोक कुमार वर्मा को मिली प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ की कमान

आदमपुर थानाध्यक्ष शोकेंद्रपाल सिंह को भी गैर जनपद तबादला होने के चलते हटाया गया है। उनके स्थान पर गजरौला चौकी प्रभारी सुक्रमपाल राणा को आदमपुर का एसओ बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अशोक कुमार वर्मा को प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ बनाया है।

अमरोहा देहात थाना प्रभारी राजेश कुमार तिवारी को सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। वहीं सैदनगली प्रभारी रमेश चंद्र सहरावत को एएचटीयू थाना प्रभारी बनाया है। इसके अलावा एसएसआइ रहरा आदेश पंचाल को थाना नौगावां सादात, नीजर कुमार को पपसरा चौकी प्रभारी से एसएसआइ सैदनगली, नगर की मुरादाबादी गेट चौकी प्रभारी अनूप कुमार तोमर को कुमराला चौकी प्रभारी बनाया है।

16 पीपीएस अधिकारियों का तबादला

पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। डीजीपी मुख्यालय ने प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 16 पुलिस उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले हैं। इनमें से छह ऐसे अधिकारी हैं, जिन्हें निरीक्षक से पदोन्नति के बाद पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नई तैनाती दी गई है। इनमें से एक तबदला निरस्त भी कर दिया गया है।

पुलिस ने छात्राओं को दी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी

लिस ने स्कूलों में विशेष अभियान चलाकर छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान महिला सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।अजीमनगर थाना क्षेत्र के खंडिया गांव में गुरुवार को महिला कांस्टेबल रश्मि एवं हेड कांस्टेबल सरिता ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।

इस दौरान वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, पूर्व दशम छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, मुख्यमंत्री उभय योजना के बारे में समझाया। इसके अलावा महिला सुरक्षा को पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की भी जानकारी दी गई।

Leave a Comment