UP By Election Results Live : नौ सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज, मतगणना सुबह 8 बजे से; सपा-भाजपा के बीच टक्कर
UP By Election Results Live : उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना आज सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना शनिवार की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर व मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है।
आम लोग results.eci.gov.in पर मतगणना के रुझान और परिणाम जान सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने बताया कि मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर सुरक्षित, करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी। सीसीटीवी से निगरानी होगी।