‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें…’, महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

By Ravi Singh

Published on:

'तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें...', महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें…’, महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

गोंडा। मनकापुर के प्राइमरी स्कूल school में तैनात इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster को महिला शिक्षकों teacher से अश्लील बातें करना व अभद्रता करना महंगा पड़ गया। शासन के निर्देश पर आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।मनकापुर के एक प्राइमरी स्कूल की महिला शिक्षकों teacher ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शासन के साथ ही उप्र महिला आयोग से की थी। शिक्षकों teacher का कहना है कि रात में फोन पर बात करने का दबाव बनाते हैं। कहना न मानने पर डराते-धमकाते हैं।

‘तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा…’

स्कूल school की महिला अध्यापक व शिक्षामित्र ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक headmaster कार्यालय में बुलाकर गलत इशारे करते हैं। अश्लील भाषा में बात करते हैं और छूने की कोशिश करने के साथ ही अश्लील बातें करते हैं। कहते हैं कि बच्चों को मत पढ़ाओ बल्कि, कार्यालय में आया करो। रात में फोन Phone पर बात करने के लिए दबाव बनाते हैं। तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें खुश रखूंगा और तुम्हारी उपस्थिति रजिस्टर Register में दर्ज कर दिया करुंगा।

'तुम मुझे खुश रखो मैं तुम्हें...', महिला शिक्षकों से अश्लील बातें करने वाले प्रधानाध्यापक पर ग‍िरी गाज

बीएसए BSA ने क‍िया सस्‍पेंड, व‍िभागीय जांच के आदेश

शिक्षकों teacher का कहना है कि प्रधानाध्यापक की गलत हरकतों की वजह से विद्यालय vidalaya में छात्र-छात्राओं को पढ़ाने में बिल्कुल भी सक्षम नहीं हैं। इज्जत और जान का खतरा बना रहता है। सहायक अध्यापिका व महिला शिक्षामित्र shikshamitra ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई न किए जाने पर विद्यालय vidalaya आना बंद करने की चेतावनी दी थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपित इंचार्ज प्रधानाध्यापक headmaster को निलंबित कर दिया गया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Comment