शिक्षिका के साथ झगड़े में सांप्रदायिक टिप्पणी करने पर शिक्षिका निलंबित

शिक्षिका के साथ झगड़े में सांप्रदायिक टिप्पणी करने पर शिक्षिका निलंबित

Saharanpur: प्राथमिक विद्यालय assistant teacher सादपुर की सहायक अध्यापिका नाज परवीन को साथी शिक्षिका के साथ झगड़े में सांप्रदायिक टिप्पणी communal remarks करना भारी पड़ गया। विभाग ने उन्हें दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है, साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नकुड़ को मामले में जांच अधिकारी बनाया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20220827 044742


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी Basic Education Officer अंबरीष कुमार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सादपुर में तीन सहायक अध्यापक हैं। विगत दिनों किसी बात को लेकर नाज परवीन का अपनी साथी सहायक शिक्षिका assistant teacher communal  के साथ बहस हुई थी। इसी बहस में नाज परवीन ने उक्त शिक्षिका के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ ही सांप्रदायिक टिप्पणी की। तीसरे शिक्षक ने इसका वीडियो बना लिया। घटना का पता जैसे ही ग्रामीणों को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। मामले की शिकायत मिलने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी नानौता से मामले की जांच कराई गई।

उन्होंने जो जांच आख्या उपलब्ध कराई है, उसमें शिक्षिका द्वारा सांप्रदायिक भाषा का प्रयोग करने, अमर्यादित धार्मिक भाषा का प्रयोग करने, आचरण नियमावली- 1958 के विपरीत आचरण करने एवं शिक्षक नियमावली -1978 का उल्लंघन करने की बात कही गई है। ऐसे में शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में अध्यापिका नाज परवीन बीआरसी नकुड़ से संबद्ध रहेंगी।

Read more

Up weather update:- लखनऊ समेत यूपी के 9 जिलों में बारिश अलर्ट

निपुण भारत मिशन’ के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम के Course-19, 20 & 21 लिंक जारी, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण

Pension scheme:- NPS के 4 नियमों में हुआ बदलाव, देखें

Leave a Comment

WhatsApp Group Join