Teacher Update : शिक्षकों के अवकाश ऑनलाइन ही मंजूर होंगे

By Ravi Singh

Published on:

Teacher Update : शिक्षकों के अवकाश ऑनलाइन ही मंजूर होंगे

बेसिक शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों को देय सभी प्रकार के अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने इस संबंध में सभी बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र- छात्रों के शैक्षिक हित सुरक्षित करने के लिए यह अनिवार्य है।

कि शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति हों ऐसे में अब अवकाश ऑनलाइन ही स्वीकृत करने के साथ-साथ ऐसे शिक्षक जो बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनियमित रूप से अनुपस्थित हो रहे हैं, उनके विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही भी की जाएगी।

साथ ही लंबी अवधि से अनुपस्थित शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरुद्ध नियम संगत कार्यवाही नहीं करने पर संबंधित सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment