शिक्षिका को I Love You कहने वाले के परिजनों ने दी धमकी, छात्रों के बाद अब मां भी गिरफ्तार

शिक्षिका को I Love You कहने वाले के परिजनों ने दी धमकी, छात्रों के बाद अब मां भी गिरफ्तार

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपी up के मेरठ जिले के किठौर क्षेत्र के एक स्कूल में छात्रों द्वारा शिक्षिका को आई लव यू I Love You कहने और छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ गया है। शिक्षिका teacher ने आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज file a lawsuit कराया था। आरोपी पक्ष के कुछ लोगों ने शिक्षिका teacher के घर पहुंचकर उसे धमकी दी और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। शिक्षिका की ओर से दोबारा पुलिस को सूचना दी। पुलिस police ने दूसरा मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आरोपी छात्र students की मां को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी छात्रों students को न्यायालय ने बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।

 

छात्रा को तमंचा दिखाकर की घिनौनी हरकत, स्कूल से घर आते समय आरोपी ने पकड़ा

शिक्षिका को कुछ छात्र student काफी दिनों से परेशान कर रहे थे। छात्रों द्वारा शिक्षिका को आई लव यू कहने और परेशान करने की वीडियो video वायरल viyral हुई थी। एक वीडियो में क्लास class के अंदर आरोपी छात्र शिक्षिका को आई लव यू कहकर खुद ही वीडियो video बना रहे थे। दूसरी वीडियो स्कूल परिसर के पार्क में बनाई गई थी और ये वीडियो भी आरोपी छात्रों ने बनाई थी। वीडियो video को आरोपी छात्रों ने वायरल किया था। शिक्षिका की ओर से किठौर थाने में तीन छात्र students और एक छात्रा समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे से नाराज एक छात्र के पिता आरिफ, मां रिजवाना छात्र को लेकर शिक्षिका के घर पहुंच गए।

 

 

आरोप है कि तीनों ने शिक्षिका को रिपोर्ट वापस लेने के लिए धमकी दी। इसके बाद धमकी के मामले में भी शिक्षिका ने तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र उसके पिता आरिफ व मां रिजवाना के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी रिजवाना को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने रिजवाना के अलावा पहले प्रकरण के आरोपी दो छात्रों को हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। यहां से दोनों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया। वहीं, रिजवाना को कोर्ट के सामने लाया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

 

शिक्षिका ने कॉलेज जाना छोड़ा

 

शिक्षिका ने पुलिस से अपनी और परिजनों की जान को खतरा बताया है। आरोप लगाया कि उन्हें हत्या की धमकी दी गई है। दहशत के कारण शिक्षिका ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है।

 

 

मेरठ एसएसपी रोहति सिंह सजवाण का कहना है कि शिक्षिका के प्रकरण में पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं। धमकी देने वाली महिला गिरफ्तार कर ली गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join