Teacher News : शिक्षकों-शिक्षामित्रों के लगातार अनुपस्थित रहने और उन पर कार्रवाई न करने पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा नाराज

Teacher News : शिक्षकों-शिक्षामित्रों के लगातार अनुपस्थित रहने और उन पर कार्रवाई न करने पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा नाराज

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Teacher News : मुरादाबाद, । शिक्षकों-शिक्षामित्रों के लगातार अनुपस्थित रहने और उन पर कार्रवाई न करने पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा नाराज हो गई। उन्होंने सूबे के 42 जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। कहा कि जनवरी से मार्च, 24 में विद्यालयों के निरीक्षण में शिक्षक कई बार अनुपस्थित मिले। यह स्थिति खेदजनक है।

Teacher News

Teacher News : शिक्षकों-शिक्षामित्रों के लगातार अनुपस्थित रहने और उन पर कार्रवाई न करने पर महानिदेशक स्कूली शिक्षा नाराज

प्रेरणा निरीक्षण मॉडयूल से मिली रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च, 24 में अधिकारियों के निरीक्षण में 101 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक तथा अनुचर को तीन-तीन बार अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया गया है। प्रदेश के 42 जिलों में निरीक्षण के दौरान 101 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अनुचर गायब मिले। इसके बाद भी इन लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मामले में स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने नाराजगी जाहिर की। मुरादाबाद में भी इस तरह का एक मामला है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई कर सर्विस बुक में ब्योरा दर्ज करने का आदेश दे दिया। साथ ही शिथिलता बरतने पर खंड शिक्षाधिकारी और बीएसए पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join