शिक्षामित्रों ने निकाली रैली, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, मानदेय वृद्धि की उठाई मांग

शिक्षामित्रों ने निकाली रैली, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा, मानदेय वृद्धि की उठाई मांग

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Screenshot 20221231 061236

बहराइच। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को स्वाभिमान रैली निकाली गई। रैली में शामिल शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन कर मानदेय में वृद्धि की मांग की। शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी डीएम को सौंपा।

 

रैली निकालने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में सभा का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्रा ने कहा कि शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इससे शिक्षामित्र आहत हैं और भविष्य को लेकर चिंतित हैं। जिला प्रभारी दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षामित्र आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद व हृदयाघात के शिकार हो रहे हैं। प्रतिमाह दस हजार रुपए के मानदेय पर गुजर मुश्किल हो गई है। मुख्यमंत्री की ओर से मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाने की घोषणा की गई थी जिसे आज तक लागू नहीं किया गया।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join