रोजी-रोटी की खातिर शिक्षामित्रों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर 11 व 12 जनवरी को लखनऊ पहुंचेंगे

रोजी-रोटी की खातिर शिक्षामित्रों ने रैली निकाल किया प्रदर्शन, मानदेय वृद्धि समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर 11 व 12 जनवरी को लखनऊ पहुंचेंगे

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षामित्रों ने पूरे प्रदेश में विशाल धरना-प्रदर्शन करके अपने हक की आवाज बुलंद की। शिक्षामित्रों का कहना रहा कि अल्पमानदेय में जीवन जीना मुश्किल हो रहा है लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। यदि मांगे पूरी न हुई तो 11 व 12 जनवरी को लखनऊ पहुंचकर प्रदर्शन किया जायेगा। तत्पश्चात शासन को एक ज्ञापन भी भेजा गया।

Screenshot 20221231 061236

प्रदर्शन की अगुवाई संगठन से जुड़े जिलाध्यक्षों ने की। वक्ताओं का कहना था कि शासन की गलत नीतियों की वजह से शिक्षामित्र परेशान है। शिक्षामित्र किसान व गरीब घरों से आते हैं, इसलिए घर के खर्चे व बच्चों की पढ़ाई व बीमारी की जिम्मेदारियां उठाना मुश्किल हो रहा है।

 

वक्ताओं ने सभी से अपील की कि कोई साथी परेशान न हो और अपने परिवार के लिए घरों से निकले और खुद पर भरोसा रखे कि हम होंगे कामयाब एक दिन।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join