शिक्षामित्र को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पढिए सूचना

By Ravi Singh

Published on:

शिक्षामित्र को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पढिए सूचना

शिक्षामित्र को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पढिए सूचना

फिरोजाबाद में डिजिटल अरेस्ट Digital arrest के नाम पर ठगी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक परिषदीय स्कूल school में तैनात शिक्षामित्र को भी ठगों ने मुंबई पुलिस Police का अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया।शिक्षामित्र उस वक्त स्कूल में थे तो साथी शिक्षकों teacher ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट Digital arrest करने वाले के झांसे में आने से बचा लिया।

नगला मुल्ला स्थित स्कूल में एक शिक्षामित्र तैनात हैं। करीब 50-55 वर्षीय शिक्षामित्र shikshamitra के मोबाइल पर एक कॉल आया। मुंबई के नंबर से दिखाई दे रहे कॉल call पर कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए शिक्षामित्र shikshamitra से कहा कि उनके नंबर डुप्लीकेट सिम निकाली गई है तथा इस सिम से गैरकानूनी गतिविधियां भी हुई हैं।

इस पर शिक्षामित्र ने कहा कि वह तो कभी मुंबई ही नहीं गए। परिवार के लोग भी नहीं गए। इस पर दूसरी तरफ से कथित पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसके लिए उन्हें बयान देने के लिए मुंबई आना होगा। इसके बाद में अधिकारी ने वीडियो कॉल Video call की। वीडियो कॉल video call में सामने वाला पुलिस अधिकारी की वर्दी में था तथा दफ्तर भी पुलिस अधिकारी के ही दफ्तर जैसा दिखाई दे रहा था। इस दौरान स्कूल में तैनात एक अन्य शिक्षक teacher अनूप कुमार गुप्ता ने भी इनसे बात की।जब कॉल करने वाले को पता चला कि वह स्कूल में हैं तो कथित पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह शाम तीन बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद कॉल करेगा।

शिक्षामित्र को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास, पढिए सूचना

स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार का कहना है कि शिक्षामित्र से कहा कि वह इसकी शिकायत सायबर सेल में दर्ज कराएं, लेकिन शिक्षामित्र shikshamitra राजी नहीं हुए। इस पर उनके फोन से उस नंबर को ब्लॉक कर दिया है तथा शिक्षामित्र को सलाह दी है कि किसी भी तरह के अनजान नंबर से आने वाले कॉल को न उठाएं।

Leave a Comment