2047 शिक्षकों की दीपावली हुई सूनी,तीन महीने से नहीं मिला वेतन

2047 शिक्षकों की दीपावली हुई सूनी,तीन महीने से नहीं मिला वेतन

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा परिषद shiksha parishad के विभिन्न जिलों के एडेड स्कूलों school में पढ़ा रहे तदर्थ शिक्षकों teachers को अगस्त माह mahine से वेतन Vetan का भुगतान नहीं हुआ है. दीपावली जैसे त्यौहार पर भी शिक्षक Teacher वेतन के लिए इंतजार में बैठे हैं. पूरे प्रदेश Uttar Pradesh में करीब 2047 तदर्थ शिक्षक Teacher हैं. शिक्षा विभाग shiksha vibhag की ओर से इन शिक्षकों teachers को वेतन जारी करने की प्रक्रिया में काफी उदासीनता दिखाई जा रही है. इस साल की शुरुआत से ही शिक्षकों teachers के वेतन जारी करने को लेकर काफी दिक्कतें पैदा की गईं थीं.

Picsart 22 10 20 18 02 13 393

प्रदेश Pradesh में तदर्थ शिक्षकों teachers की 2 कैटेगरी: प्रदेश के एडेड स्कूलों school में दो तरह के तदर्थ शिक्षक Teacher पढ़ा रहे हैं. पहले वह शिक्षक Teacher हैं जिनकी नियुक्ति साल 2000 के पहले से हुई है. दूसरी कैटेगरी उन शिक्षकों की है, जिनकी नियुक्ति साल 2000 के बाद हुई. मौजूदा समय में साल 2000 से पहले वाले 950 और वर्ष 2000 के बाद वाले करीब 1100 शिक्षक Teacher मौजूदा समय में पढ़ा रहे हैं।

 

माध्यमिक शिक्षक संघ shikshak Sangh के प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर आरपी मिश्रा ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की शुरुआत से ही शिक्षकों teachers का वेतन Vetan लगातार रोका जा रहा है. पहले अप्रैल April फिर जुलाई July में वेतन रोका गया था. इसके बाद शिक्षक Teacher संघ में विभाग पर दबाव डालकर शिक्षकों teachers का वेतन Vetan जारी कराया गया था. अब दिवाली जैसे त्यौहार अगले दो-तीन दिनों Day’s में है. इसके बाद भी विभाग ने शिक्षकों के वेतन को जारी नहीं किया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join