शिक्षक – शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।बीएसए BSA ने अनुपस्थितों का 1 दिन का वेतन, मानदेय रोका है।

शिक्षक – शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।बीएसए BSA ने अनुपस्थितों का 1 दिन का वेतन, मानदेय रोका है।

ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र में गुरुवार को बीएसए BSA संजर्य सिंह एवं अन्य टीमों ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों parishadiya vidyalaya का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में टीमों को 19 शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले।बीएसए BSA ने अनुपस्थितों का 1 दिन का वेतन, मानदेय manday रोका है। साथ ही स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया है।बीएसए BSA संजय सिंह Sanjay Singh ने बताया कि गुरुवार को ब्लॉक शीतलपुर क्षेत्र के 26 विद्यालयों vidyalaya में औचक निरीक्षण किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Picsart 22 10 21 21 05 36 709 scaled

औचक निरीक्षण में पूंठ में शिक्षामित्र shikshamitra रामवीर सिंह, घिलौआ में हेड मास्टर वंदना यादव, हरनावली में सहायक अध्यापक मंदाकिनी बघेल, धुहाई में शिक्षामित्र प्रेमलता, दूल्हापुर में शिक्षामित्र रामा सेनी, अहमदाबाद में सहायक अध्यापक शिव कुमार, बबरौती में हेडमास्टर सुमन, जिरसमी में शिक्षामित्र शशी, करतला में शिक्षामित्र आदित्य कुमार, गोला में हैडमास्टर मंगलाशंकर त्रिपाठी, घिलौआ में सहायक अध्यापक प्रवीन कुमार यादव, पूंठ में शिक्षामित्र माधवी दुबे, घिलौआ में सहायक अध्यापक मनोज वर्मा, शिक्षामित्र सलोनी यादव, धुहाई में शिक्षामित्र योगेन्द्र पाल, बरथरी में हेडमास्टर ओंकार नाथ चौधरी, ब्लॉक जलेसर के धरमपुर में शिक्षामित्र प्रतिमा सिंह, बालगढ़ी में सहायक अध्यापक शिवानी उपाध्याय अनुपस्थित मिले। बीएसए BSA ने अनुपस्थित मिले सभी शिक्षामित्र, सहायक अध्यापक, हेड मास्टर Headmaster का मानदेय, वेतन Vetan रोकने के निर्देश दिए है। साथ ही उनको 3 दिन में स्पष्टीकरण देने को निर्देशित किया है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join