शिक्षक भर्ती के रिजल्ट संशोधन में 23 नंबर तक बढ़ोतरी

शिक्षक भर्ती के रिजल्ट संशोधन में 23 नंबर तक बढ़ोतरी

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

केस वन एडेड जूनियर हाईस्कूल (High School) में शिक्षक भर्ती की अभ्यर्थी सोनाली यादव को 15 नवंबर 2021 को पहली बार घोषित परिणाम में 88 नंबर मिले थे। ओबीसी वर्ग में होने के बावजूद वह फेल थीं। लेकिन परिणाम में अनियमितता की शिकायत के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर जब संशोधन हुआ तो सोनाली के नंबर बढ़कर 111 हो गए। पहले जहां वह नौकरी की रेस से बाहर थी वहीं अब उन्हें शिक्षक बनने की उम्मीद है।

Picsart 22 09 26 08 17 22 910

केस टू अंग्रेजी भाषा से परीक्षा देने वाली वंदना शर्मा को पूर्व में घोषित रिजल्ट में 118 नंबर मिले थे लेकिन संशोधित परिणाम में 127 अंक हो गए। संस्कृत भाषा से परीक्षा में शामिल अंतिमा शुक्ला के 103 से बढ़कर 122, हिंदी से अभिषेक त्रिपाठी के 111 से 122 तो विज्ञान वर्ग के अमन मिश्र के 97 से 109 नंबर हो गए हैं।

प्रदेश के 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए संशोधित परिणाम ने सैकड़ों युवाओं का कॅरियर डूबने से बचा लिया। 15 नवंबर को त्रुटिपूर्ण परिणाम घोषित होने के बाद से हक की लड़ाई लड़ रहे अभ्यर्थियों ने छह सितंबर को संशोधन के बाद राहत की सांस ली है। संशोधित परिणाम में पूर्व में सफल 3140 अभ्यर्थी फेल हो गए लेकिन 229 ऐसे भी थे जो फेल से पास हो गए। भर्ती शुरू करने के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से संशोधित परिणाम बेसिक शिक्षा निदेशक को भेजा जा चुका है।

 

Read more

 

👉 ₹220 का स्टॉक ₹23,919 के पार गया, निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹1.08 करोड़

👉 अभी तक प्राप्त सूचनाओं एवं आदेशों के आधार पर इन जिलों में आज रहेगा अवकाश

👉 खुशखबरी: 3313 रसोइया को मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय,65 लाख का बजट जारी

 

 

 

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join