शिक्षक भर्ती के लिए ट्विटर पर अभियान

प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक भर्ती शुरू न होने से निराश बेरोजगारों ने रविवार को ट्विटर पर अभियान चलाया। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछली भर्ती 2018 में निकाली थी। हाल ही में बेसिक शिक्षामंत्री संदीप सिंह ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बताया था।

शिक्षक भर्ती के लिए ट्विटर पर अभियान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कि परिषदीय स्कूलों में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों के 51,112 तथा नगरीय क्षेत्र में 12, 149 पद रिक्त हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हर साल बीएड और बीटीसी का प्रशिक्षण करवायाजाता है फिर भर्ती हर साल क्यों नहीं की जाती। सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव के दौरान रिक्त पदों को भरने का वादा किया था लेकिन अब सरकार वादों से मुकर रही है। युवा मंच संयोजक

राजेश सचान व अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम को पत्र लिखकर भर्ती करने की मांग की। अभियान में पंकज मिश्रा, रमाकांत, लकी, अखिलेश, अवनीश, सुनील, अफसर, सोलंकी शामिल रहे।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join