शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों तथा अनुदेशको का दिसंबर महीने की सैलरी रोकने की चेतावनी, पढ़ें पूरा मामला

By Ravi Singh

Published on:

Primary Ka Master

शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों तथा अनुदेशको का दिसंबर महीने की सैलरी रोकने की चेतावनी, पढ़ें पूरा मामला

सिद्धार्थनगर: प्राइमरी से इंटरमीडिएट तक के विद्यार्थियों की अपार आईडी ID तैयार होगी। ये विद्यार्थियों की शैक्षणिक डिजिटल पहचान के लिए बनाई जाएगी। इसके लिए नौ और 10 दिसंबर को सभी विद्यालयों vidalaya में मेगा अपार दिवस का आयोजन किया गया।बीएसए BSA ने अपार आईडी बनाने के लिए अपार दिवस न मनाने और प्रगति शून्य होने के आरोप में नोटिस notice जारी करते हुए संतोषजनक जवाब न मिनले के साथ ही शत-प्रतिशत सफलता न मिलने पर संबंधित प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों का वेतन दिसंबर माह का रोकने की चेतावनी दी है।अपार आईडी ID को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और डिजिटल लॉकर से जोड़ा गया है।

 जहां छात्र अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे परीक्षा Exam परिणाम और शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके जरिये दाखिला, छात्रवृत्ति, इंटर्नशिप, प्रमाणपत्र, नौकरी के आवेदन, शैक्षणिक रिकॉर्ड आदि का सत्यापन किया जा सकता है। अपार आईडी ID में 12 अंकों का कोड होता है। बताया कि अपार आईडी ID को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स और डिजिटल लॉकर से जोड़ा गया है, जहां छात्र अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज document जैसे परीक्षा परिणाम और शैक्षणिक प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

 इसके जरिये दाखिला, छात्रवृत्ति, इंटर्नशिप, प्रमाणपत्र, नौकरी के आवेदन, शैक्षणिक रिकॉर्ड record आदि का सत्यापन किया जा सकता है। बीएसए BSA देवेंद्र कुमार पांडेय ने परिषदीय समेत मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड, केजीबीपी स्कूलों school के प्रधानाध्यापकों headmaster को नोटिस notice जारी किया गया है, जिन्होंने बीते नौ और 10 नवंबर को अपार दिवस मनाने समेत प्रगति शून्य है। शिथिल प्रधानाध्यापकों headmaster से स्पष्टीकरण मांगते हुए भविष्य में प्रगति में सुधार न होने पर दिसंबर माह का वेतन vetan रोकने की चेतावनी दी गई है।

 

Leave a Comment