Share market invests:- तीन बैंकों के शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट कह रहे तुरंत खरीदो

Share market invests:- तीन बैंकों के शेयर आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट कह रहे तुरंत खरीदो

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

बैंकों Bank के शेयरों shares के बेहतर मार्जिन आउटलुक और एसेट क्वालिटी में सुधार की वजह से 17 नवंबर 2022 को बैंक bank निफ्टी 42622 का ऑल टाइम हाई को छू लिया। पिछले कुछ महीनों से सरकारी और प्राइवेट बैंक स्टॉक्स Stocks  में अच्छा खासा उछाल आया है। इनमें से यहां 13 बैंकिंग स्टॉक्स एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank और स्टेट बैंक के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं।

 

Screenshot 20221121 140952

1150 रुपये तक जा सकता है Axis Bank

Axis Bank can go up to Rs 1150

 

एक्सिस बैंक का लोन डिमांड बेहतर है और बैंक को हाई मार्जिन सेगमेंट sagments में बढ़ोतरी की उम्मीद है। एसेट क्वालिटी quality को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है। ऐसे में मॉर्गन स्टैनली ने एक्सिस बैंक पर ‘ओवरवेट’ की राय बरकरार रखी है और टार्गेट 1150 रुपये रखा है, जबकि एचएसबीसी HSBC ने 1075 रुपये टार्गेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। शुक्रवार यानी 18 नवंबर 2022 को एक्सिस बैंक 859 रुपये पर बुद हुआ था। इसके अलावा 36 एक्सपर्ट्स में से 30 ने तुरंत खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, 4 ने खरीदने और 2 ने होल्ड रखने को कहा है।

 

ICICI Bank का टार्गेट प्राइस 1200 रुपये

ICICI Bank target price Rs 1200

 

ICICI बैंक के शेयरों को लेकर भी एक्सपर्ट बुलिश हैं। ब्रोकरेज के लिए बैंक टॉप पिक बना हुआ है। कुछ एक्सपर्ट्स ने आईसीआईसीआई बैंक ICICI Bank को 1200 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है। बेहतर है एसेट क्वालिटी, नेट इंटरेस्ट मार्जिन का पॉजिटिव आउटलुक और लो बेस के चलते बैंकिंग बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को स्टॉक का भाव 921 रुपये पर था।

 

टार्गेट प्राइस 715 रुपये के साथ SBI में खरीदारी की सलाह

BUY recommendation on SBI with target price of Rs 715

 

18 नवंबर 2022 को एसबीआई के शेयरों का भाव 602.70 रुपये पर बंद हुआ था। एसबीआई को लेकर एक्सपर्ट्स की बात करें तो 38 में 31 ने स्ट्रांग बाय की सलाह दी है। 5 ने बाय रेटिंग और 2 ने होल्ड रखने की सलाह दी है। इसका टार्गेट प्राइस 715 रुपये है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join