स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति होने वाले छात्रों को क्या मिलेगा? अधिकारियों को निर्देश जारी
लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में शत-प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्रों व उनके अभिभावकों को वार्षिकोत्सव में सम्मानित किया जाएगा। सम्मान पाने वाले छात्रों से दूसरे विद्यार्थी students भी प्रेरित होंगे और वह भी उपस्थिति के प्रति गंभीर होंगे।अभी 1.33 लाख स्कूलों school में 1.54 करोड़ विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और औसतन 60 प्रतिशत विद्यार्थी ही उपस्थित रहते हैं। ऐसे में उपस्थिति बढ़ाने के लिए छात्रों व शिक्षकों teacher की टोली अनुपस्थित छात्रों के घर भेजने के साथ-साथ यह पहल भी की जा रही है।
कंपोजिट ग्रांट से वार्षिकोत्सव मनाने के लिए धनराशि
प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) के 724 विद्यालयों vidalaya को 6-6 हजार रुपये वार्षिकोत्सव मनाने के लिए दिए गए हैं। वहीं बाकी विद्यालयों vidalaya में कंपोजिट ग्रांट से वार्षिकोत्सव मनाने के लिए धनराशि दी गई है।
खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद व दौड़ इत्यादि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। स्कूल school स्तर के साथ ही जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
प्रत्येक जिलों district को 2-2 लाख रुपये की धनराशि भेजी गई हैं। सभी जिलों district में इस महीने mahine के अंत तक यह आयोजन किए जाएंगे। वार्षिकोत्सव के माध्यम से सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को निर्देश दिए गए हैं कि दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाए। पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता, दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह होगा। बच्चों के शैक्षिक प्रदर्शन, शासन की योजनाओं yojnaon व शिक्षण सामग्री के बारे में अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें –शिक्षामित्र अनुदेशक की जल्द होगी CM से बात, तब हो सकता है सरकार का ऐलान! अभी इंतजार बाकी है।
ये भी पढ़ें – आज 30 जिलों में शीतलहर की चेतावनी, कल से चलेगी पुरवाई; घना होगा कोहरा
ये भी पढ़ें – हर साल पा सकते हैं 40000 तक स्कॉलरशिप, 10वीं-12वीं पास के लिए एलआईसी की स्कीम
ये भी पढ़ें – शिक्षामित्र: शिक्षामित्रों के संघर्ष का होगा अंत, जल्द आएगा परिणाम! शिव कुमार शुक्ला ने दिया अपडेट!