सावधानी से करें मैसेज फारवर्ड ब्लाक हो सकता है वाट्सएप

सावधानी से करें मैसेज फारवर्ड ब्लाक हो सकता है वाट्सएप

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : वाट्सएप पर मैसेज फारवर्ड करने के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। ऐसा नहीं करने पर वाट्सएप अकाउंट ब्लाक तक हो सकता है। इंटरनेट मीडिया कंपनी ने इस साल अगस्त माह में भारत में 2,32,8000 वाट्सएप अकाउंट को ब्लाक किया है। जुलाई में देश में 23.8 लाख अकाउंट को ब्लाक किया गया।

Screenshot 20221011 162845 1

कंपनी के मुताबिक लोगों के पास वाट्सएप पर कई फर्जी मैसेज आते हैं। अगर उसे देखे और समझे बिना फारवर्ड कर दिया जाता है तो भेजने वाले का अकाउंट ब्लाक हो सकता है। कोई व्यक्ति वाट्सएप ब्राडकास्ट लिस्ट का जरूरत से ज्यादा उपयोग कर रहा है, भले ही उसकी भावना अच्छी हो, नियम और शर्तों का उल्लंघन करते हैं तो अकाउंट ब्लाक हो सकता है। सेवा शर्तों के मुताबिक झूठी जानकारी फैलाने, गैरकानूनी काम, बदनाम व भड़काऊ बयान देने और उत्पीड़न वाला व्यवहार करने पर अकाउंट ब्लाक किया जा सकता है।

 

कर सकते हैं रिव्यू की मांग

कंपनी ने बताया कि किसी अकाउंट होल्डर को लगता है कि उसका अकाउंट बेवजह बैन हो गया है तो वह वाट्सएप को ईमेल कर सकता या एप में रिव्यू का आवेदन कर सकता है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join