पीसीएस जे की परीक्षा में फेल होने पर शिक्षिका का तोड़ दिया पैर, पढ़ें पूरा मामला

पीसीएस जे की परीक्षा में फेल होने पर शिक्षिका का तोड़ दिया पैर, पढ़ें पूरा मामला

कानपुर में नौबस्ता इलाके में रहने वाली शिक्षिका ने ससुर व ननदोई पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। वहीं पति पर हत्या का प्रयास और पीसीएस जे की परीक्षा में फेल होने पर ससुराल वालों पर पैर तोड़ने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पीसीएस जे की परीक्षा में फेल होने पर शिक्षिका का तोड़ दिया पैर, पढ़ें पूरा मामला

पीड़ित शिक्षिका ने तहरीर में कहा है कि जून 2021 में उन्होने ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों बाद से ससुराल वाले दहेज में एक करोड़ रुपये और कार को लेकर ताने मारने लगे।

साथ ही उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। वह पति और ससुराल के लोगों के साथ घूमने जालंधर गई तो ननदोई ने छेड़खानी की। विरोध करने पर ससुराल वालों ने मारपीट की। वह पीसीएस जे की परीक्षा में फेल हो गई तो मारपीट कर पैर तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने मायके आकर इलाज कराया।

जब वह ठीक हो गई तो पति घर ले गए। इस बीच उन्हें पता चला कि पति के दूसरी महिला से संबंध हैं। विरोध करने पर पति ने गला दबाकर मारने का प्रयास किया। उन्होंने ससुराल वालों से शिकायत की तो ससुर ने भी छेड़खानी की। उन्होंने मायके आकर थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join