60% से कम उपस्थिति वाले 97 विद्यालयों को चेतावनी, पढ़िए सूचना
अमेठी सिटी। जिले के परिषदीय विद्यालयों vidalaya में उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए BSA ने प्रधानाध्यापकों headmaster को फटकार लगाई है। जिले के 97 विद्यालयों की सूची जारी कर उन्हें लिखित चेतावनी देकर एक सप्ताह में स्थिति सुधारने को कहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA संजय तिवारी ने बताया कि जिले में मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों vidalaya में एक से 31 अक्तूबर के बीच कुल नामांकित बच्चों के सापेक्ष औसतन छात्र उपस्थिति की समीक्षा 9 नवंबर को की गई। जिसमें बच्चों की संख्या कम मिलने से जिले की रैंकिंग खराब होने का खतरा है।