परिषदीय विद्यालयों में निपुण एग्जाम का नहीं आया परिणाम , छात्रों से लेकर अभिभावकों का इंतजार

परिषदीय विद्यालयों में निपुण एग्जाम का नहीं आया परिणाम , छात्रों से लेकर अभिभावकों का इंतजार

Lucknow: बेसिक शिक्षा परिषद basic shiksha parishad से संचालित स्कूलों school में बच्चों के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए निपुण की ओएमआर OMR आधारित परीक्षा हुई थी। परीक्षा Exam के बाद अभी तक तकनीकी दिक्कत बनी हुई है।इसकी वजह से जिले District में कितने बच्चे निपुण हैं, इसका परीक्षण नहीं हो पाया है। बच्चों से लेकर उनके अभिभावक, शिक्षक Teacher और स्कूल school सभी इसका इंतजार कर रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Primary ka master

18 अक्टूबर October को प्रदेश Pradesh भर में बेसिक शिक्षा basic shiksha की ओर से निपुण की परीक्षा Exam हुई। इस परीक्षा Exam के माध्यम से यह देखा जा रहा है कि कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चों में गणितीय ज्ञान, भाषा का ज्ञान कितना है। लखनऊ में हुई इस परीक्षा में कक्षा 1 से पांचवीं तक के 65,930 बच्चों ने परीक्षा Exam दी थी। जबकि छठी से आठवीं तक 21 हजार से अधिक बच्चों की परीक्षा हुई थी।इसमें एक से तीसरी कक्षा के बच्चों की परीक्षा भी ओएमआर OMR आधारित हुई थी। बच्चे ओएमआर नहीं भर पाए थे, इसकी वजह से शिक्षकों teachers ने ओएमआर भरवा कर इनकी परीक्षा कराई थी। बेसिक शिक्षा के अधिकारियों BSA ने परीक्षा Exam के बाद सरल एप पर सभी ओएमआर को अपलोड Upload करने के लिए कहा था।

 

सरल एप के माध्यम से ही रिजल्ट Results घोषित किया जाना था, लेकिन अभी तक इसका रिजल्ट नहीं जारी हो पाया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA अरुण कुमार का कहना है कि तकनीकी एरर की वजह से सरल एप पर सभी ओएमआर अभी अपलोड upload नहीं हो पाए हैं। ओएमआर अपलोड होने के बाद रिजल्ट results जारी कर दिया जाएगा।

निपुण के परिणाम पर बच्चों का भविष्य

निपुण अभियान के तहत बेसिक स्कूलों basic shiksha parishad में पढ़ने वाले बच्चों के अंदर कौशल की जांच करना है। इसमें कक्षा एक से 8वीं तक के बच्चों के लिए गणित, भाषा, सामान्य कौशल में एक सीमा निर्धारित की गई है। जिसमें यह देखना है कि उक्त कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों में उतनी जानकारी है या नहीं। निर्धारित मानक पर 70 फीसद से अधिक अंक पाने वाले बच्चे सफल माने जाएंगे। शेष बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए फिर से परीक्षा कराई जाएगी।

[web_stories title=”true” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /]

Leave a Comment

WhatsApp Group Join