NPS: दबाव बनाकर एनपीएस योजना स्वीकार कराने पर शिक्षकों में गुस्सा

NPS: दबाव बनाकर एनपीएस योजना स्वीकार कराने पर शिक्षकों में गुस्सा

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

औरैया, । बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से शिक्षकों पर नवीन पेंशन योजना स्वीकार करने का दबाव बनाया जा रहा है। न स्वीकार करने पर वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। परिषदीय शिक्षकों में इसको लेकर खासी नाराजगी है। शुक्रवार को शिक्षकों ने बीआरसी पर धरना प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसआरजी को सौंपा है।

Screenshot 20221224 063026

जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष कुलदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में परिषदीय शिक्षकों ने नवीन पेंशन योजना जबरन स्वीकार कराने की मंशा का विरोध किया। मालूम हो कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से दबाव बनाकर नवीन पेंशन योजना स्वीकार कराने और वेतन से पेंशन योजना की कटौती कराने का प्रयास किया जा रहा है। जब यह योजना लागू की गई थी। इस तरीके का कोई आदेश जारी नहीं किया गया था। 17 वर्ष बाद जबरन दबाव बनाकर नवीन पेंशन योजना स्वीकार कराने की मंशा शिक्षक हित में नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसआरजी सुभाष रंजन दुबे को सौंपा। साथ ही सभी शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने की मांग की। और नवीन पेंशन योजना पर रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अखिलेश चतुर्वेदी, राकेश कुमार वर्मा, विपिन कुमार, कृष्ण गोपाल पाठक, गणेश वर्मा, विकास सक्सेना, निर्मल कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join